मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'मनिके' के इंग्लिश वर्जन को सुनकर झूम उठेंगे आप
नई दिल्ली:
श्रीलंकन सिंगर योहानी को तो आप सभी जानते ही होंगे. उनके एक गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. हम बात कर रहे हैं वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'मनीके मगे हिते' बारे में. इस श्रीलंकन गाने ने पहले श्रीलंका की भाषा में लोगों पर जादू चलाया. फिर इसके हिंदी वर्जन ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया, और अब इस गाने का इंग्लिश वर्जन सुनकर तो आप दीवाने हो जाएंगे. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस गाने खुमार चढ़ा हुआ है. हाल ही में डच सिंगर एम्मा हेस्टर्स ने इस गाने का इंग्लिश वर्जन गया है जिसे सुनकर बार-बार सुनते रहने का मन करेगा.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh में Hindus के कत्लेआम पर Yogi नहीं छोड़ेंगे! | Bangladesh Violence | Yunus