मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'मनिके' के इंग्लिश वर्जन को सुनकर झूम उठेंगे आप, डच सिंगर ने इस खास अंदाज में गाया ये गाना

डच सिंगर एम्मा हिस्टर्स का वीडियो, जिन्होंने 'मनिके मगे हिते' को अपनी आवाज में गाया है. यह वीडियो आपके लिए खास होगा, क्योंकि अब तक आपने इस गाने का श्रीलंकन वर्जन और हिंदी वर्जन तो सुन लिया है अब आप इस वीडियो में गाने का इंग्लिश वर्जन सुनेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'मनिके' के इंग्लिश वर्जन को सुनकर झूम उठेंगे आप
नई दिल्ली:

श्रीलंकन सिंगर योहानी को तो आप सभी जानते ही होंगे. उनके एक गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. हम बात कर रहे हैं वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'मनीके मगे हिते' बारे में. इस श्रीलंकन गाने ने पहले श्रीलंका की भाषा में लोगों पर जादू चलाया. फिर इसके हिंदी वर्जन ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया, और अब इस गाने का इंग्लिश वर्जन सुनकर तो आप दीवाने हो जाएंगे.  सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस गाने खुमार चढ़ा हुआ है. हाल ही में डच सिंगर एम्मा हेस्टर्स ने इस गाने का इंग्लिश वर्जन गया है जिसे सुनकर बार-बार सुनते रहने का मन करेगा. 

Featured Video Of The Day
UP News: पश्चिमी यूपी में सम्राट मिहिर भोज पर बढ़ा विवाद | Samrat Mihira Bhoja | BREAKING NEWS