Avatar 2 Trailer: रिलीज हुआ 'अवतार 2' का धमाकेदार ट्रेलर, फिल्म का एक्शन जीत लेगा दिल

हॉलीवुड सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म अवतार 2 यानी अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water) का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है. बुधवार को फिल्म के मेकर्स ने इसका नया ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म अवतार 2 का पहला ट्रेलर मई में रिलीज किया गया था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रिलीज हुआ 'अवतार 2' का धमाकेदार ट्रेलर
नई दिल्ली:

हॉलीवुड सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म अवतार 2 यानी अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water) का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है. बुधवार को फिल्म के मेकर्स ने इसका नया ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म अवतार 2 का पहला ट्रेलर मई में रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. यह फिल्म का नया ट्रेलर है. जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म अवतार 2 के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि एक बार फिर से जेम्स कैमरून अपने शानदार निर्देशन से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले है. 

फिल्म अवतार 2 के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें एक परिवार को कहानी देखने को मिलेगी, जो अपने वजूद के लिए लड़ रहा होता है. पहली फिल्म की घटनाओं के एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद अवतार: द वे ऑफ वॉटर सुली परिवार (जेक, नेयतिरी और उनके बच्चों) की कहानी बताती है, जो परेशानी कितनी मुश्किलों और एक-दूसरे को सुरक्षित रखने के साथ जीवित रहने के लिए लड़ाइयां लड़ते हैं, और जो परेशानियां झेलते हैं. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: 1978 संभल दंगों के खुलते राज, क्या Mulayam सरकार ने आरोपियों को बचाया? | UP News