केरल में राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करने वाले वरिष्ठ नेता टीएच मुस्तफा को तो पार्टी ने निलंबित कर दिया था, लेकिन अब राहुल विरोधी सुर राजस्थान में सुनाई दिए हैं। इस बार राजस्थान के एक कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा ने संगठन और राहुल के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं।
भंवरलाल ने कहा है कि पार्टी में लोकतंत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोग राहुल लाओ, प्रियंका लाओ की बात कह रहे हैं, लेकिन उन्हें यह देखना चाहिए कि पार्टी में और भी कई वरिष्ठ नेता हैं।
विधायक भंवरलाल शर्मा ने पार्टी के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जिद की वजह से आंध्र प्रदेश में हारे और अब दूसरे राज्यों में भी हारेंगे।
भंवरलाल के बयान पर राजस्थान कांग्रेस की प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा कि ऐसा बयान देना अशोभनीय है और ऐसी टिप्पणी का पार्टी में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में भंवरलाल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं