Delhi Assembly Elections: के लिए AAP की आखिरी सूची पर बोले राघव चड्ढा(Raghav Chadha) , "...यह अंतिम सूची बताती है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। रणनीति और राजनीतिक योजना तैयार है, साथ ही इसके लिए नीति भी तैयार है।" दिल्ली का भविष्य। यह हमारी तैयारी और आत्मविश्वास को दर्शाता है, क्योंकि अभी चुनाव की आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन आम आदमी पार्टी पहले ही सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है..