आम आदमी पार्टी को 50-50 लाख रुपये का चंदा देने वाली दो कंपनियों की एनडीटीवी ने पड़ताल की है। इन दो कंपनियों के नाम हैं,सनविजन एजेंसिज प्राइवेट लिमिटेड (Sunvision Agencies Pvt Ltd) और स्काईलाइन मेटल एंड एलॉयस लिमिटेड (Skyline Metals & Alloys Ltd)।
दोनों ही कंपनियों के पते पर जब एनडीटीवी की टीम पहुंची तो वहां इस तरह की कोई कंपनी मौजूद नहीं थी। इन पतों के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछा गया तो उन्होंने इन नाम की कंपनियों के यहां होने से इनकार किया। पड़ताल में सामने आया है कि दोनों ही कंपनियों ने पिछले एक साल के दौरान कोई कारोबार नहीं किया है।
साथ ही कागजों में स्काइलाइन मेटल एंड एलॉयस कंपनी ने 21 हज़ार रुपये का घाटा दिखाया है जबकि 88 लाख रुपये की उसकी कैपिटल बाज़ार से उठाई गई है। इन तथ्यों के सामने आने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि 'आप' ने इस तरह की बोगस कंपनियों से चंदा क्यों लिया? साथ ही इन कंपनियों ने आम आदमी पार्टी को इतनी बड़ी रकम चंदे में क्यों दी?
उधर, बेनामी कंपनियों से चंदा लेने के आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि दिल्ली चुनावों की तीनों प्रमुख पार्टियों के चंदे की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी की ओर से की जाए। अपने ऊपर लगे आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर वह दोषी पायी जाती है तो वो किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार है। अपनी फंडिंग में पूरी पारदर्शिता बरतने पर जोर देते हुए पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर बीजेपी लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सत्ता में होने के बावजूद इन आरोपों की जांच कराने की बजाए इसे चुनावी मुद्दा बना रही है। योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें पहले से ही बीजेपी की ओर से ऐसी किसी करतूत का अंदेशा था और इसे लेकर केजरीवाल की ओर से चेतावनी भी दी गई थी। आप के पांच नेता आज सुबह साढ़े 10 बजे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, जहां वह कांग्रेस, बीजेपी और आप के चंदे की जांच एसआईटी से कराने की अपील करेंगे।
फंड का फंडा?
-NDTV ने की चंदा देने वाली 2 कंपनियों की पड़ताल
-सनविज़न एजेंसीज़ प्राइवेट लिमिटेड की पड़ताल
-स्काइलाइन मेटल्स एंड एलॉयज़ लिमिटेड की पड़ताल
-दोनों कंपनियां अपने पते पर मौज़ूद नहीं
-दोनों ही कंपनियों ने एक लाख शेयर बाज़ार में बेचे
-दोनों ही कंपनियों इससे 1.5 करोड़ रुपये जुटाए
-इन दोनों के शेयर बहुत ऊंची क़ीमत पर बेचे गए
-स्थानीय लोगों ने इस कंपनी के होने से इनकार किया
-दोनों कंपनियों ने एक साल से कोई कारोबार नहीं किया
-स्काइलाइन मेटल्स एंड एलॉयज़ कंपनी के कागजों से खुलासा
-कागजों में इस कंपनी ने 21 हज़ार रुपये का घाटा दिखाया
-कागजों में इस कंपनी ने 88 लाख रुपये की कैपिटल बाज़ार से उठाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं