NTA जानें अब कब जारी करेगा UGC NET Result और फाइनल आंसर-की, क्या इस हफ्ते जारी होगा नेट परीक्षा परिणाम, देखें लेटेस्ट अपडेट 

UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट रिजल्ट की घोषणा को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से हंगामा मचा हुआ है. देश के नौ लाख से अधिकर उम्मीदवारों को नेट परीक्षा परिणामों का इंतजार है. सूत्रों की मानें तो यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 इस हफ्ते तक जारी किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UGC NET Result 2024 इसी हफ्ते जारी होने की उम्मीद
नई दिल्ली:

UGC NET Result 2024 Latest: यूजीसी नेट परीक्षा को खत्म हुए एक महीने से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट 2024 घोषित नहीं किया है. वहीं सूत्रों की मानें तो एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. जून सत्र की नेट परीक्षा का रिजल्ट इस हफ्ते घोषित किया जा सकता है. इसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से अपने स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि एजेंसी ने अब तक नेट रिजल्ट की सही तारीख और समय की जानकारी नहीं दी है. यूजीसी नेट रिजल्ट के साथ स्कोरकार्ड और कट-ऑफ अंक भी ugcnet.ntaonline.in और nta.ac.in पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवारों के बता दें कि यूजीसी नेट रिजल्टों का पुनर्मूल्यांकन या पुनः जांच नहीं किया जाता है.

 

यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 तारीख

एनटीए द्वारा जून परीक्षाओं के लिए यूजीसी नेट परिणाम 2024 के जल्द घोषित करने की उम्मीद है.  हालांकि, परीक्षण एजेंसी ने परिणाम घोषित करने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है.

Advertisement

यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 कहां चेक देखें

यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम तीन वेबसाइटों के माध्यम से चेक किया जा सकता है. इसमें ugcnet.nta.ac.in, ugcnet.ntaonline.in और nta.ac.in शामिल हैं. 

Advertisement

यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की और स्कोरकार्ड

एनटीए द्वारा जल्द ही यूजीसी नेट का रिजल्ट घोषित करेगा. एक बार जारी होने के बाद यूजीसी नेट 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे. एनटीए नतीजों के साथ-साथ यूजीसी नेट फाइनल आंसर की भी जारी करेगा.

Advertisement

CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आज, स्कूलों द्वारा भरा जाएगा फॉर्म 

Advertisement

यूजीस नेट परीक्षा 2024 डेट 

एनटीए ने जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच किया था. इसके कुछ दिनों बाद ही यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर-की जारी किया था, जिसपर 14 सितंबर तक आपत्तियां मांगी गई थी.

UTET Admit Card 2024: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How To Download UGC NET 2024 Result

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर UGC NET Result 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

  • UGC NET 2024 रिजल्ट चेक करें और उसे सेव कर लें.

Featured Video Of The Day
Gujarat Fake GST Billing Case में Court ने Journalist Mahesh Langa को 4 दिन की Police रिमांड पर भेजा
Topics mentioned in this article