Summer Vacations 2025: गर्मी का कहर शुरू, इस राज्य में समय से पहले ही स्कूलों में हुई छुट्टियां

Summer Vacation: गर्मी के कहर को देखते हुए पश्चिम बंगाल में समय से पहले समर वैकेशन की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

West Bengal Summer Vacations: गर्मियां शुरू हो चुकी है, और बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां भी होनी शुरू हो चुकी है. हाल ही में  पश्चिम बंगाल की सीएम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य भर में बढ़ते तापमान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां पहले से तय समय से पहले शुरू होंगी. राज्य सचिवालय, मीडिया से बात करते हुए, बनर्जी ने कहा कि शिक्षा विभाग प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत 30 अप्रैल, 2025 तक करने के लिए एक औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा.

कई जिलों में चलने लगी है तेज लू

आमतौर पर गर्मी की छुट्टियां मई के दूसरे सप्ताह में शुरू होती हैं. शैक्षणिक कैलेंडर में भी छुट्टियों की तारीखें 9 मई से दी गई है, लेकिन कई जिलों में चल रही लू जैसी स्थिति के कारण एहतियात के तौर पर छुट्टियों को फिर से निर्धारित करने का फैसला लिया गया है.

सीएम ने यह भी कहा कि रविवार और अन्य छुट्टियों को शामिल करने पर छात्रों को आधिकारिक रूप से छुट्टी शुरू होने से पहले लगभग 12 से 13 दिन की छुट्टी मिलेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग जल्द ही डिटेल्स में गाइडलाइन जारी करेगा . स्कूलों को संशोधित कार्यक्रम को कैसे लागू होना चाहिए.

Advertisement

वेस्ट बंगाल का तापमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि कोलकाता में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है और पूर्वानुमान में बारिश या मौसमी कालबैशाखी (नॉरवेस्टर) के कोई संकेत नहीं हैं, जिससे पूरे राज्य में चिंता बढ़ गई है.

Advertisement

बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जैसे कई जिलों ने पहले गर्मी के कारण स्कूल के समय में बदलाव का अनुरोध किया था. इन जिलों ने प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया था कि प्राथमिक छात्रों के लिए सुबह की क्लासेस आयोजित की जाएं ताकि नियमित स्कूल के समय में गर्मी से बचा जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें-KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय क्लास 2 से 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, ऐसे मिलेगा एप्लीकेशन फॉर्म

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump के Tariff 'Bomb' से तहस-नहस हुआ Pakistan और Bangladesh का Share Market