पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किया WBJEE 2023 एग्जाम की डेट, परीक्षा 30 अप्रैल को 

WBJEE 2023: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने स्टेट लेवल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है. डब्ल्यूबी जेईई यानी वेस्ट बंगाल ज्वाइंट  एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन 30 अप्रैल 2023 को किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किया WBJEE 2023 एग्जाम की डेट
नई दिल्ली:

WBJEE 2023: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने स्टेट लेवल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने वेस्ट बंगाल जेईई परीक्षा तिथियों को लेकर नोटिस जारी किया है. नोटिस के मुताबिक अगले साल होने वाली डब्ल्यूबी जेईई यानी वेस्ट बंगाल ज्वाइंट  एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन 30 अप्रैल 2023 को किया जाएगा. बोर्ड ने कहा, ''पश्चिम बंगाल के विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में इंजीनियरिंग,  टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में एडमिशन के प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को किया जाएगा.''

MP PAT Result 2022: मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के नतीजे घोषित, 15 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा 

कौन कर सकता है आवेदन

WBJEE 2023 के लिए वे ही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी और गणित के साथ-साथ रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर एप्लीकेशन अनिवार्य विषयों में से किसी एक के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो. अगले साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र भी पश्चिम बंगाल की इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

BPSC 67th Prelims Result 2022: सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से करें चेक

बता दें कि इस साल WBJEE 2022 का आयोजन 30 अप्रैल, 2022 को किया गया था. इस परीक्षा में कुल 65,170 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. यह परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की गई थी. डब्ल्यूबी जेईई का रिजल्ट 17 जून 2022 को घोषित किया गया था. इस साल कुल 98.85 प्रतिशत छात्रों ने WBJEE परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

CLAT 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो आज हो जाएगी बंद, ऐसे करें आवेदन  

Advertisement

पश्चिम बंगाल स्टेट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में हिमांशु शेखर ने टॉप किया था. डब्ल्यूबी जेईई के लिए जेईई मेन्स परीक्षा और एनएटीए परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
USHA Silai Schools में सशक्तिकरण का एक पूरा दशक |USHA Kushalta Ke Kadam