Vaibhav Suryavanshi School: बिहार के इस स्कूल से वैभव सूर्यवंशी कर रहे हैं पढ़ाई, 9वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने कर दिया कमाल

Vaibhav Suryavanshi Schooling: वैभव सूर्यवंशी 9वीं क्लास के स्टूडेंट्स हैं. बिहार के इस स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं. जानिए उनकी क्रिकेट करियर की शुरुआत कैसे हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Vaibhav Suryavanshi Education: इस बार के आईपीएल में 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिया है. हर तरफ केवल उनकी चर्चा हो रही है. गूगल पर लोग वैभव सूर्यवंशी को सर्च कर रहे हैं. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने छक्का लगाकर IPL 2025 में डेब्यू किया है. उनके करियर के बारे में जानने को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता बढ़ गई है. IPL 2025 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में बैभव को टीम में शामिल किया गया था. 

5 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था

एक इंटरव्यू में वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया था कि वैभव ने महज पांच साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. छोटी सी उम्र में ही अच्छा खेलने की वजह से मुझे लगा कि आगे की ट्रेनिंग के लिए भेजा और उसे समस्तीपुर, पटेल मैदान में ब्रिजेश झा के कैंप में भेजा, उस समय उसकी उम्र महज 7 साल थी. 

वैभव की पढ़ाई

वैभव सूर्यवंशी ने (Vaibhav Suryavanshi School) डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल, ताजपुर बिहार में 9वीं क्लास में पढ़ाई करते हैं. पिता बताते हैं कि वह सुबह उठकर ट्यूशन जाता है. लेकिन उसका पूरा फोकस क्रिकेट पर ही है. इसलिए हम उसपर पढ़ाई का प्रेशर नहीं डालते हैं. क्योंकि दोनों चीजे एक साथ नहीं हो सकती है. बैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Topper Shakti Dubey Success Story: कौन हैं टॉपर शक्ति दुबे, जिन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा में किया टॉप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indore में शूटिंग एकेडमी संचालक पर रेप-शोषण का आरोप, मोहसिन के मोबाइल में कई लड़कियों के वीडियो