Uk Board 12th Topper List: उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए हैं. अनुष्का राणा ने उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है. देहरादून के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी के छात्र अनुष्का राणा ने 500 अंकों में से 493 यानी 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर देहरादून के ही केशव भट्ट और उत्तरकाशी के कोमल कुमारी रहे हैं. दोनों ने कुल 500 अंकों में से 489 अंक हासिल किए हैं. तीसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत आए हैं उन्होंने 500 अंकों में से 484 अंक हासिल किए हैं.
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट
- रैंक 1 - अनुष्का राणा, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून - 493/500 (98.60 फीसदी अंक)
- रैंक 2 - केशव भट्ट, S.P.I.C. करबारी ग्रांट, देहरादून और कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर I.C., उत्तरकाशी . दोनों के 489/500 (97.80 फीसदी) मार्क्स रहे.
- रैंक 3 - आयुष सिंह रावत, S.V.M.I.C. आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून, 484/500 (96.80 फीसदी)
कुल 83.23 फीसदी स्टूडेंट्स 12वीं कक्षा की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. 80.10 फीसदी लड़के और 86.20 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं.
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में कितने स्टूडेंट्स किस डिविजन में पास हुए
सम्मान सहित (Distinction): 7,575 छात्र (7.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं)
फर्स्ट डिविजन: 41,290 छात्र (38.82 फीसदी )
सेकेंड डिविजन: 38,536 छात्र (36.23 प्रतिशत)
थर्ड डिविजन: 415 छात्र (0.39 प्रतिशत)
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 2,23,403 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें हाईस्कूल परीक्षा के लिए 1,13,690 छात्र-छत्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा के 1,09,713 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था.