UK Board 10th and 12th Result 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) की ओर से 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने हैं. एक दिन बाद यानी आज रिजल्ट जारी होगा. लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा के नतीजे घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. उनका इंतजार कल खत्म हो जाएगा. परिणाम यूके बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. छात्र अपना विवरण दर्ज करने के बाद आधिकारिक वेबसाइटों पर परिणाम देख सकेंगे. साथ ही ndtv.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उपर दिए गए रिजल्ट लिंक पर जाकर अपनी जानकारी दर्ज करें. परिणाम घोषित करते ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
UK Board 10th and 12th Result 2025 Link
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड (UK Board Results) इस साल उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में कुल 94,748 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. इस परीक्षा के लिए 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पिछले साल की बात करें तो क्लास 12वीं में कंचन जोशी और पीयूष खोलिया दो छात्रों ने 488/500 मार्क्स लाकर टॉप किया था.
यहां से मिलेगा मार्कशीट
परिणाम घोषित होने के बाद 12वीं परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स अपने हायर एजुकेशन के लिए एडमिशन लेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद वह अपने मन पसंद कॉलेजों में एडमिशन ले सकते है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करते रहे.
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं UK बोर्ड 12वीं 2025 का रिजल्ट
ndtv.in
ubse.uk.gov.in
uaresults.nic.in
इन स्टेप से चेक कर सकते हैं UK बोर्ड 12वीं 2025 का रिजल्ट
- स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- यूबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- स्टूडेंट्स भविष्य के लिए अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Uttarakhand Board 10, 12 Result 2025: उत्तराखंड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द, स्टूडेंट्स कर लें ये तैयारी