UPTET Exam Dates: लंबे इंतजार के बाद जनवरी में होगी UPTET की परीक्षा, इस दिन से शुरू हो सकता है रजिस्ट्रेशन!

UPTET 2026: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने यूपीटीईटी (UPTET) की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UPTET 2026: लंबे इंतजार के बाद यूपी में टीचर बनने वालों के लिए अच्छी खबर है. यूपीटीईटी (UPTET) की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीटीईटी की परीक्षा  29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. जो भी उम्मीदवार यूपी टीईटी एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे तैयार हो जाएं, क्योंकि जल्द ही एग्जाम को लेकर भर्ती शुरू होगी और आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. पिछली बार ये परीक्षा 23 जनवरी 2022 को हुई थी. तीन साल बाद ये एग्जाम लिया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा. 

तीन साल पहले हुई थी यूपीटीईटी की परीक्षा

23 जनवरी 2022 के बाद ने न कोई नई शिक्षक भर्ती आई, न ही टीईटी परीक्षा को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी. सोशल मीडिया पर यूपीटीईटी को लेकर कई अफवाहें देखने को मिली. हालांकि आयोग की तरफ से कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं देखने को मिला था. फिलहाल एग्जाम की डेट की ऑफिशियल घोषणा के बाद अब उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर हैं.

UPTET के जरिए बनें टीचर

 शिक्षक पात्रता परीक्षा, यूपी में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर के शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले आपको टीईटी परीक्षा पास करनी होगी. आयोग ने बताया है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी. स्टेट में अलग-अलग एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे. इसके अलावा पेपर लीक को लेकर सुरक्षा भी रखी जाएगी. इसके अलावा सुरक्षा के सख्त इंतजाम, निगरानी कैमरे और बायोमेट्रिक उपस्थिति जैसी व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो.

ये भी पढ़ें-Delhi Engeneering College: ये हैं दिल्ली के बेस्ट कॉलेज, कम फीस में कर सकते हैं इंजीनियरिंग कोर्स
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: CM Yogi Vs Owaisi में जंग का एलान? बिहार चुनाव का सबसे बड़ा Update | Seemanchal