UPSSSC PET 2022: आयोग ने नक्कालों पर नकेल कसने का निकाला जुगाड़, नए तरीके से ली जाएगी ग्रुप C भर्ती परीक्षा

UPSSSC Latest News: परीक्षा में बढ़ रही नकल की घटनाओं को देखते हुए आयोग ने परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. नक्कालों पर लगाम लगाने के लिए आयोग ने ग्रुप C भर्ती परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPSSSC Latest News: नक्कालों पर लगाम लगाने के लिए आयोग ने ग्रुप C भर्ती परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है.

UPSSSC Latest News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा में पेपर लीक कराने और नकल कराने वालों पर नकेल कसने के लिए ग्रुप ‘सी' भर्ती परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है. वर्त्तमान तक इस भर्ती परीक्षा में 8 सीरीज में प्रश्न पत्र तैयार किए जाते थे और परीक्षा ली जाती थी, लेकिन अब आगे होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए इस पैटर्न को समाप्त कर दिया गया है. नई व्यवस्ता के अनुसार प्रश्न पत्र संख्या के आधार पर अंको का मूल्यांकन किया जाएगा.  

पुलिस विभाग में निकली कांस्टेबल की 3484 नई वैकेंसी, 10वीं पास करें अप्लाई

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के पास ग्रुप ‘C' के पदों पर भी भर्ती करने का अधिकार है. आयोग द्वारा जुलाई में लेखपाल के 8085 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. एसटीएफ द्वारा कई नकल कराने वालों को परीक्षा के दौरान पकड़ा गया था और पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आए थे. इसकी जानकारी एसटीएफ ने आयोग को दी और बताया कि किस तरह ये एक सीरीज में सेंधमारी करके नकल कराते हैं. 

लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ देखें

आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने सदस्यों के साथ बैठकर इसपर विचार किया और बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सीरीज की व्यवस्था को समाप्त कर दी जाए. सदस्यों की बैठक में इसपर सहमति बनाने के बाद अब नई परीक्षाओं में यह व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है. 

ऐसे रोकी जाएगी नकल 

परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र क्रमांक सही से भरना होगा, इसी के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा. कौन सा प्रश्न पत्र किस सीरीज का है इसका पता प्रश्न पत्र संख्या के आधार पर ‘डिकोडिफिकेशन' किया जाएगा. ओएमआर शीट भरते समय परीक्षार्थी इसका विशेष रूप से ध्यान रखें क्योकिं परिणाम केवल क्यूपी नंबर के आधार पर दिया जाएगा. 

जानें कब होगी परीक्षा 

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) प्रदेश के 1899 परीक्षा केंद्रों पर 15 और 16 अक्टूबर 2022 को ली जाएगी. परीक्षा हर दिन दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में लगभग 37,58,209 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की