UP DElEd Admission 2024 Application Last Date Extended: परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (UP DElEd) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब यूपी डीएलएड प्रवेश 2024 के लिए आवेदन फॉर्म मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 तक भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान 23 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकता है. ऑनलाइन सबमिट फॉर्म का प्रिंटआउट 25 अक्टूबर तक जमा होंगे. आपको बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2024 थी, जिसे पहले 12 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया गया था. फिर लास्ट डेट को 16 अक्टूबर और अब 22 अक्टूबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल क्या आज होगा जारी? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
UP DElEd Admission 2024: जरूरी योग्यता
यूपी डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
UP DElEd Admission 2024: आवेदन शुल्क
यूपी डीएलएड प्रवेश 2024 के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है. एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है.
CTET December 2024 परीक्षा की तारीख फिर बदली, CBSE ने जारी किया नोटिस, रीवाइज्ड डेट देखें
UP DElEd Admission 2024: चयन प्रक्रिया
यूपी डीएलएड प्रवेश 2024 प्रक्रिया के कई चरण होते हैं. पहला चरण एंट्रेंस एग्जामिनेशन, दूसरा चरण काउंसलिंग सेशन और तीसरा एवं अंतिम चरण डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का होता है. तीनों ही चरणों में उम्मीदवारों का क्वालिफाई करना जरूरी है. मेरिट लिस्ट हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाती है.
क्या है यूपी डीएलएड परीक्षा
यूपी डीएलएड प्रवेश 2024 परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के कॉलेजों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्रों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है.