UP Board 2023: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी, 58.78 लाख देंगे बोर्ड एग्जाम

UP Board 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने साल 2023 में होने वाली यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UP Board 2023: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी
नई दिल्ली:

UP Board 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने साल 2023 में होने वाली यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. यूपी बोर्ड (UP Board 2023) की 2023 की प्री-परीक्षाएं फरवरी महीने में शुरू होंगी. प्री-बोर्ड परीक्षाएं (Pre-board) 1 फरवरी से 15 फरवरी 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं ( UP Board class 10th and class 12th exam ) की अंतिम परीक्षाएं मार्च 2023 में शुरू होंगी. 

बता दें कि साल 2023 में होने वाली यूपी बोर्ड  (UP Board 2023) की बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न थोड़ा अलग होगा. बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्रों के दो भाग होंगे. पहले भाग में बहुविकल्पीय प्रश्नों को पूछा जाएगा वहीं दूसरे भाग में सभी प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे. यूपी बोर्ड ने केवल प्री बोर्ड परीक्षाओं की तारीख और फाइनल बोर्ड परीक्षा की ही जानकारी दी है. बोर्ड ने यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (UP Board class 10th and 12th board examinations) का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है. इस संबंध में बोर्ड ने कहा कि सटीक तारीख और बोर्ड परीक्षाओं (board examinations) के सिलेबस की जानकारी अभी जारी नहीं की जाएगी. 

वहीं यूपी बोर्ड की 2023  (UP Board 2023)  में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी दो दिन पहले ही बंद हुई है. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करने यानी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2022 थी.

Advertisement

इस साल यूपी बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं (class 10th and class 12th) की पढ़ाई कर रहे कुल 58.78 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले कई वर्षों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है. यूपी बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले साल यानी साल 2023 में कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में कुल 58.78 छात्र-छात्रों के भाग ले सकते हैं. इसमें से यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 31,28,318  छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, वहीं यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 27,50,130 छात्रों के भाग लेने की संभावना है. पिछले साल 2022 के लिए यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 5192689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन काराया था.  

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : तीस्ता को ज़मानत न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट के सवाल

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?