UP Board 10th Topper List: यूपी बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. परिणाम का लिंक एक्टिव हो चुका है. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी आ चुकी है. 10वीं की परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है.
UP Board Result 2025 10th Topper List
पहले नंबर पर यश प्रताप सिंह रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अंशी, अभिषेक कुमार यादव रहे हैं. तीसरे नंबर पर तीन छात्र हैं, ऋतु गर्ग,अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता.
रैंक1- यश प्रताप सिंह- 7.83
रैंक 2
अंशी-97.67
अभिषेक कुमार यादव- 97.67
रैंक3
ऋतु गर्ग-97.50
अर्पित वर्मा-97.50
सिमरन-97.50
रैंक 4
आंचल वर्मा-97.33
आकृति पटेल-97.33
आस्था पटेल-97.33
अंशी कश्यप-97.33
आश्ना फातिमा जैदी-97.33
श्रैया सिंह-97.33
UP Board 10th Result 2025: वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
- यूपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी जैसे रिजल्ट रोल नंबर आदि जानकारी दर्ज करें.
- इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें-UP Board 10th Result 2025 QR Code: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आसानी से इस क्यूआर कोड से स्कैन कर देखें