UKPSC Exam Calendar 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया साल 2023 की भर्ती परीक्षा का कैलेंडर, राज्य में 32 परीक्षाएं होंगी

UKPSC Exam Calendar 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) साल 2023 में होने वाली भर्ती परीक्षा का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. एग्जाम कैलेंडर अगले साल होने वाली 32 भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
UKPSC Exam Calendar 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया साल 2023 की भर्ती परीक्षा का कैलेंडर
नई दिल्ली:

UKPSC Exam Calendar 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) साल 2023 में होने वाली तमाम भर्ती परीक्षा का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग ने एग्जाम कैलेंडर (exam calendar) अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. एग्जाम कैलेंडर के साथ ही आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं के विज्ञापन और प्रस्तावित परीक्षा तिथि के प्रकाशन के लिए एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है. अभ्यर्थी एग्जाम कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से चेक कर सकते हैं. ये एग्जाम कैलेंडर राज्य में अगले साल होने वाली 32 भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है. इसमें यूकेएसएसएससी (UKSSSC exams) की कुल 15 परीक्षाओं का भी परीक्षा कैलेंडर शामिल है.

IGNOU Registration 2023: इग्नू में जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक अप्लाई का मौका 

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं पीसीएस परीक्षा 2023, लोवर पीसीएस परीक्षा 2023 (PCS Exam 2023), सिविल जज जू.डि. परीक्षा 2023 (Civil Judge Ju.D), आरओ, एआरओ परीक्षा 2023 एवं जेई परीक्षा 2023, वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा 2023, एपीएस परीक्षा 2023 आदि के संदर्भ में आयोग ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है. जानकारी के मुताबिक लगभग 5,700 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे.

Advertisement

UKPSC Admit Card: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी/ लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 को लेकर जारी किया नोटिस, एडमिट कार्ड कल से

Advertisement

UKPSC Exam 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

उत्तराखंड पुलिस (पीएसी/आईआरबी/अग्नि सुरक्षा अधिकारी)- 7 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन और 18 दिसंबर 2022 को परीक्षा

सब इंस्पेक्टर/लेखपाल- 14 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन और 8 जनवरी 2023 को परीक्षा

फॉरेस्ट गार्ड- 21 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन और 22 जनवरी 2023 को परीक्षा

असिस्टेंट अकाउंटेंट- 28 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन और 12 फरवरी 2023 को परीक्षा

SSC CPO 2022 Results: ssc.nic.in पर जारी हुआ एसएससी सीपीओ का रिजल्ट और कट-ऑफ

Advertisement

UKPSC Exam 2023 विवरण

यूकेपीएससी नोटिफिकेशन 2023- फरवरी 2023

यूकेपीएससी ऑनलाइन आवेदन पत्र 2023- फरवरी 2023 (अस्थायी)

यूकेपीएससी 2023 स्टेज- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार

यूकेपीएससी 2023 रिक्तियों की घोषणा की जाएगी

UKPSC 2023 Exam Calendar: ऐसे चेक करें

1.सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर घोषणा बॉक्स में यूकेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 पर क्लिक करें.

3.यदि आप लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

4.यूकेपीएससी ग्रुप सी पोस्ट परीक्षा तिथियां स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएंगी.

5.फाइल खुल जाएगी और पीडीएफ आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगी.

6.अब यूकेपीएससी एग्जाम शेड्यूल 2023 देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article