UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द, जानें कब और कहां कर सकेंगे चेक अपडेट्स

UGC NET Result 2024: उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द, जानें कब और कहां कर सकेंगे चेक अपडेट्स
नई दिल्ली:

UGC NET Result 2024 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. हालांकि यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट की सटीक तारीख तो नहीं बताई जा सकती है, लेकिन उम्मीद है कि जून सत्र के लिए यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 आज-कल में जारी कर दिए जाएंगे. जैसे ही रिजल्ट जारी होंगे, उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. 

UGC NET Result 2024: एनटीए यूजीसी नेट स्कोरकार्ड फाइनल आंसर-की के साथ करेगा जारी, लेटेस्ट अपडेट

बता दें कि एनटीए ने सितंबर में यूजीसी नेट के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी. जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं थे, उनके पास आंसर-की के खिलाफ चुनौती उठाने के लिए 13 सितंबर 2024 तक का समय था. उम्मीदवार को एक उत्तर के खिलाफ चुनौती दर्ज करने के लिए गैर-वापसी योग्य प्रोसेसिंग फी के रूप में प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना आवश्यक था.

IGNOU July Admission 2024: इग्नू ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सों के लिए आवेदन करनी की अंतिम तिथि आज, डायरेक्ट लिंक देखें

उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा. अगर किसी उम्मीदवार द्वारा की गई कोई भी चुनौती सही पाई जाती है, तो विशेषज्ञ सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया को तदनुसार संशोधित करेंगे. संशोधित फाइनल आंसर-की के आधार पर नेट 2024 का रिजल्ट तैयार किया जाएगा, फिर उसकी घोषणा की जाएगी. एजेंसी यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 के साथ यूजीसी नेट 2024 फाइनल आंसर-की भी जारी करेगी. 

CBSE Exam 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस तारीख से शुरू होंगी, नोट कर ले यह तारीख

यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें (How to Check UGC NET 2024 Result)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, "UGC-NET Result 2024" लिंक का चयन करें.

  • अपना लॉगिन विवरण यानी आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर यूजीसी नेट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • चरण 5. स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त
Topics mentioned in this article