UGC NET December 2024 Application Begins: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा (NET Exam) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी छात्र नेट की दिसंबर परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 है. वहीं यूजीसी नेट 2024 परीक्षा शुल्क का भुगतान 11 दिसंबर 2024 को रात 11.50 बजे तक किया जा सकता है. वहीं यूजीसी नेट दिसंबर 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन 12 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 को रात 11.50 बजे तक किया जा सकता है. UGC NET : डायरेक्ट लिंक
एक से अधिक फॉर्म
उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए केवल “ऑनलाइन” मोड के माध्यम से वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. किसी अन्य मोड में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. वहीं उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति नहीं है.
महत्वपूर्ण तिथियां
यूजीसी नेट 2024 दिसंबर ऑनलाइन आवेदन शुरूः 19 नवंबर 2024
यूजीसी नेट 2024 दिसंबर ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथिः 10 दिसंबर 2024 को रात 11.50 बजे तक
यूजीसी नेट 2024 एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शनः 12 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 को रात 11.50 बजे तक
यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा तिथिः 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक
1 जनवरी से परीक्षा शुरू
दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा 2024 इस बार जनवरी में आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक होगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में 85 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. हर साल एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार होती है, एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में.
आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट दिसंर 2024 परीक्षा के लिए जनरल/ अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1150 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर वर्ग के उम्मीदवारों को 325 रुपये शुल्क देना होगा.
हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी उम्मीदवार को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, वे फोन नंबर-011-40759000/011-69227700 पर कॉल या ईमेल-ugcnet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं.
CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट
जेआरएफ एंड असिस्टेंट प्रोफेसर
नेट परीक्षा का आयोजन जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती या फिर पीएचडी एडमिशन के लिए किया जाता है. यूजीसी नेट 2024 स्कोरकार्ड लाइफ टाइम के लिए वैलिड होता है.
नेट पास करने के लिए कितने अंक जरूरी
यूजीसी नेट परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में 40% अंक लाने होते हैं. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए दोनों पेपरों में 35 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है.