UGC NET Admit Card 2024: जनवरी की 9, 10 और 15 तारीख को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल जारी होगा

UGC NET 2024 Admit Card 2024: यूजीसी नेट परीक्षा एक जनवरी से शुरू होकर 19 जनवरी तक चलेगी. एनटीए द्वारा एग्जामवाइज डमिट कार्ड जारी किया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UGC NET Admit Card 2024: जनवरी की 9, 10 और 15 तारीख को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल
नई दिल्ली:

UGC NET Admit Card 2024: दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा एक जनवरी से शुरू है जो 19 जनवरी 2025 तक चलेगी. यूजीसी नेट की 1, 3, 6, 7 और 8 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. वहीं नेट की 9, 10 और 15 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट की 9 से 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. 

Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी को 

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड किया जा सकेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर रजिस्टेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

Advertisement

अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो वह यूजीसी नेट दिसंबर 2024 हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.

Advertisement

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. नेट परीक्षा का आयोजन इस बार सीबीटी मोड में किया जा रहा है. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टी चॉइस वाले होंगे. प्रश्न पत्र इंग्लिश और हिंदी दोनों ही माध्यम में होंगे. 

Advertisement

MP Pre Board Exam Date 2025: एमपी प्री बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित, कक्षा 10वीं, 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से

Advertisement

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to Download UGC NET Admit Card 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.  

  • होमपेज पर "UGC NET Admit Card 2024" के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपना यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 

JEE Main 2025 सत्र 1 परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अब 31 जनवरी को नहीं होगा कोई पेपर, सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द

क्या है यूजीसी नेट परीक्षा

यूजीसी नेट एक योग्यता परीक्षा है, जो परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति,  असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी एडमिशन और केवल पीएचडी में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है. यह परीक्षा साल में दो बार होती है-एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में. लेकिन इस साल दिसंबर सत्र की यह परीक्षा जनवरी में आयोजित की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Top Sports News Of March 16: Virat Kohli On Reinterment Plan | Mumbai Wins WPL | Rohit Sharma
Topics mentioned in this article