TS SSC Results 2025: तेलंगाना एसएससी का रिजल्ट कल इतने बजे होगा जारी, bse.telangana.gov.in से कर पाएंगे चेक

TS SSC Results 2025: तेलंगाना सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (TS SSC) या TS कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 घोषित किए जाने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

TS SSC Results 2025: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तेलंगाना द्वारा कल, 28 अप्रैल को तेलंगाना सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (TS SSC) या TS कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 घोषित किए जाने की उम्मीद है. लगभग 5 लाख छात्र TS SSC परिणाम 2025 का इंतजार कर रहे हैं. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TGBIE) ने अभी तक TS SSC परिणाम 2025 की तारीख की घोषणा नहीं की है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स और TS SSC परिणाम 2025 मनाबादी के अनुसार, छात्र 28 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in से डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.

इतने बजे जारी होगा परिणाम 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि TS SSC परिणाम लिंक 2025 सुबह 11 बजे उपलब्ध होगा. पहली बार, राज्य बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं की पारदर्शिता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया था. सख्त सुरक्षा उपायों को लागू करने के बावजूद, टीएस एसएससी तेलुगु पेपर लीक मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पिछले साल, टीएस एसएससी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 5,05,813 छात्र शामिल हुए थे और कुल पास प्रतिशत 91.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था. लड़कियों ने 93.23 प्रतिशत अंक प्राप्त करके लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि पुरुषों का पास प्रतिशत 89.42 प्रतिशत रहा था.

Advertisement

TS SSC Results 2025: इस तरह से चेक करें रिजल्ट

  • टीएस एसएससी पर आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar School Holidays 2025: बिहार सहित इन राज्यों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Lifestyle की कुछ गलत आदतें Hypertension वजह बन सकती हैं | Democrazy | NDTV India