Today In History: आजाद भारत की जनगणना के इतिहास में 9 फरवरी का है खासा महत्व, जानिए क्या हुआ इस दिन 

Today In History: 1951 में हुई जनगणना कहने को तो अपने आप में नौवीं जनगणना थी, लेकिन यह आजादी के बाद की पहली जनगणना थी. बंटवारे से न सिर्फ जनगणना में बहुत से बदलाव आए बल्कि इससे भारत का नक्शा भी बदला और देश में हिंदु मुस्लिम आबादी का अनुपात भी बदल गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Today In History: आजाद भारत की जनगणना के इतिहास में 9 फरवरी का है खासा महत्व
नई दिल्ली:

Today In History: जनगणना (Census) हर दस वर्ष में मनाया जाने वाला एक ऐसा राष्ट्रीय उत्सव है, जिसमें देश के हर हिस्से में रहने वाले हर नागरिक को शामिल किया जाता है.देश में 1871 के बाद से हर दसवें बरस जनगणना होती थी. इस लिहाज से 1947 में विभाजन और देश आजाद होने के बाद 1951 में हुई जनगणना कहने को तो अपने आप में नौवीं जनगणना थी, लेकिन यह आजादी के बाद की पहली जनगणना थी. बंटवारे (partition) से न सिर्फ जनगणना में बहुत से बदलाव आए बल्कि इससे भारत का नक्शा भी बदला और देश में हिंदु मुस्लिम आबादी (Hindu-Muslim population) का अनुपात भी बदल गया. आजाद भारत की जनगणना (India's census) के इतिहास में नौ फरवरी का खास महत्व है क्योंकि इसी दिन जनगणना के लिए सूची बनाने का काम शुरू किया गया था.

RRB Recruitment 2023: रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल, टेक्निशियन और जेई पदों के लिए एडिशनल पैनल लिस्ट किया जारी, यहां देखें 

देश दुनिया के इतिहास में नौ फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा -

1757 : राबर्ट क्लाइव ने अलीनगर संधि के जरिए कलकत्ता (अब कोलकाता) को सिराजुदौला से लेकर ब्रिटिश नियंत्रण वाले इलाके में शामिल कर लिया.

Advertisement

1951 : स्वतंत्र भारत में पहली जनगणना के लिए सूची बनाने का कार्य शुरू.

1969 : देश के छह राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा.

Advertisement

NEET PG 2023: नीट पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो आज फिर से खुलेगी, 12 फरवरी तक कर सकेंगे अप्लाई 

Advertisement

1971 : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा चांद पर भेजा गया अपोलो 14 अंतरिक्ष यान अपनी कार्य अवधि पूरी कर धरती पर वापस लौटा.

Advertisement

1975 : रूसी अंतरिक्ष यान सोयूज-17 अंतरिक्ष में 29 दिन बिताने के बाद धरती पर लौटा.

1992 : पर्यटकों को लेकर सेनेगल की राजधानी डकार जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त. रात के अंधेरे में पायलट ने गंतव्य से कुछ पहले एक होटल के बगीचे में लगी कतारबद्ध लाइटों को विमान तल की हवाई पट्टी समझकर उसपर विमान उतार दिया. विमान में सवार 59 लोगों में से 31 की मौत हो गई.

SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट, ssc.nic.in से कट ऑफ मार्क्स चेक करें

2006 : शिया मुसलमानों के पवित्र दिन ‘आशूरा' पर पाकिस्तान के हांगू में फिदायीन हमले में 23 लोगों की मौत. बाद में शिया और सुन्नी मुसलमानों में दंगे भड़कने से मरने वालों की तादाद 31 तक पहुंची.

2008 : अपना पूरा जीवन कुष्ठ रोगियों के कल्याण पर लगाने वाले बाबा आमटे का निधन.

2010 : हैती में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 2,30,000 होने का आधिकारिक ऐलान किया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra में Devendra Fadnavis को तीसरी बार राज्य की कमान मिली लेकिन Eknath Shinde का क्या होगा
Topics mentioned in this article