Telangana TS Inter Result 2025: तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

TS Inter 1st 2nd Year Results 2025: टीएस इंटर का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक साइट के साथ ही NDTV के ndtv.in/education/results पेज से भी अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Telangana TS Inter Result 2025: तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे
नई दिल्ली:

Telangana Intermediate Results 2025 Updates: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) आज, 22 अप्रैल को टीएस इंटर सेकंड ईयर परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित करेगा. टीएस इंटर के नतीजे उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क द्वारा दोपहर 12 बजे हैदराबाद के नामपल्ली स्थित टीएसबीआईई बोर्ड के कार्यालय में घोषित किए जाएंगे. जिन छात्रों ने इस साल टीएस इंटर की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in. से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज से भी अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. इस पेज पर स्टूडेंट को अपना नाम, रोल नंबर और बोर्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी.

CBSE Result 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट डेट एंड टाइम लेटेस्ट अपडेट

टीजीबीआई टीएस इंटर रिजल्ट 2025 को चेक और डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को पोर्टल पर अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. बता दें कि टीएस इंटर परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 25 मार्च के बीच किया गया था. परीक्षा मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर तक थी.

9 लाख से अधिक बच्चे

इस साल, तेलंगाना इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए लगभग 9.96 लाख छात्र उपस्थित हुए, जिसमें फर्स्ट ईयर में 4.88 लाख और सेकेंड ईयर में 5.08 लाख. टीएस इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं मार्च 2025 में राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.

Advertisement

मार्क्स मेमो अलग से जारी नहीं किया जाएगा

टीएसबीआईई मेमोरेंडम ऑफ मार्क्स की हार्ड कॉपी अलग से नहीं दी जाएगी. छात्रों से कहा गया है कि वे टीएस इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर के मार्क्स मेमो को डाउनलोड करें और बोर्ड द्वारा पास सर्टिफिकेट (अंकों के साथ) दिए जाने तक इसे रिकॉर्ड के रूप में रखें.

Advertisement

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त, रिजल्ट डेट और टाइम पर लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

NDTV पर टीएस इंटर रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें

  1. सबसे पहले NDTV के बोर्ड रिजल्ट 2025 पर जाएं. 

  2. इसके बाद टीएस बोर्ड क्लास 11 या क्लास 12 एग्जाम रिजल्ट 2025 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  3. यहां स्टूडेंट अपना नाम, ईमेल, फोन, राज्य, बोर्ड, कक्षा, स्ट्रीम और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  4. ऐसा करने के बाद टीएस इंटर रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

TSBIE तेलंगाना इंटर रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check TSBIE Telangana Inter Results 2025 

  • सबसे पहले टीएस की आधिकारिक वेबसाइट - tsbie.cgg.gov.in पर जाएं

  • "TS Inter 1st Year Results 2025" या "TS Inter 2nd Year Results 2025" शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • विवरण सबमिट करें; आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और सेव करें.

CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, अगले महीने के पहले हफ्ते तक संभव

Advertisement

सप्लीमेंट्री परीक्षाएं

टीएस इंटर परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगा. इस परीक्षा में भाग लेकर स्टूडेंट अपने मार्क्स सुधार सकेंगे. बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा शेड्यूल संबंधी जानकारी टीएस इंटर रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद घोषित करेगा.

पिछले कुछ वर्षों में उत्तीर्ण प्रतिशत 

साल 2024 में टीएस इंटर परीक्षा में 64.19 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे. वहीं साल 2023 में पास प्रतिशत 63.49 प्रतिशत, साल 2022 में 67.16 प्रतिशत , साल 2021 में 100 प्रतिशत और 2020 में पास प्रतिशत 68.86 प्रतिशत रहा था. 

Featured Video Of The Day
UPSC CSE Result 2024: टॉप 5 टॉपर में 3 लड़कियां आखिर कौन हैं? | Shakti Dubey | Harshita Goyal