Telangana TOSS 2024: तेलंगाना टीओएसएस एसएससी, इंटर अक्टूबर 2024 परीक्षा शेड्यूल जारी, 3 अक्टूबर से परीक्षा शुरू 

TOSS SSC, Inter Exam 2024: तेलंगाना ओपन स्कूल सोसाइटी ने टीओएसएस एसएससी और इंटर अक्टूबर 2024 परीक्षा शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. तेलंगाना ओपन बोर्ड की परीक्षाएं 3 अक्टूबर से शुरू होंगी. छात्र बोर्ड की साइट से परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Telangana TOSS 2024: तेलंगाना टीओएसएस एसएससी, इंटर अक्टूबर 2024 परीक्षा शेड्यूल
नई दिल्ली:

TOSS SSC, Inter Exam 2024: तेलंगाना ओपन स्कूल सोसाइटी ने टीओएसएस एसएससी और इंटर अक्टूबर 2024 परीक्षा शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. तेलंगाना टीओएसएस एसएससी, इंटर अक्टूबर 2024 परीक्षा 3 अक्टूबर 2024 से शुरू होंगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. मार्निंग शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं ऑफ्टरनून की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. टीओएसएस एसएससी और इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट telanganaopenschool.org पर शेड्यूल देख सकते हैं.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द होगी जारी

टीओएसएस एसएससी परीक्षा 2024

टीओएसएस एसएससी परीक्षा 15 अक्टूबर को तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मराठी में भाषा परीक्षाओं के साथ शुरू होगी. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षाएं तेलुगु, उर्दू और हिंदी जैसी भाषा की परीक्षाओं के साथ शुरू होंगी. 

कनाडा ने इंटरनेशनल स्टूडेंट के लिए कड़े किए नियम, वीजा में की 35 फीसदी की कटौती, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर 

टीओएसएस इंटर परीक्षा 2024

टीओएसएस अक्टूबर 2024 एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक थ्योरी पेपर के अलावा इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर 2024 तक चलेंगी. 

तेलंगाना टीओएसएस एडमिट कार्ड 

तेलंगाना टीओएसएस एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होगा. पास्ट ट्रेंड के हिसाब से सितंबर के अंतिम हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. तेलंगाना टीओएसएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 

Advertisement

NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल, एमसीसी काउंसलिंग के 3 राउंड आयोजित करेगा

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, 6 दिन बाद मिली छुट्टी