Telangana Board Exam 2023: तेलंगाना बोर्ड (Telangana Board) से कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों के बोर्ड एग्जाम का टाइमटेबल जारी कर दिया है. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर वार्षिक परीक्षा का टाइमटेबल (Inter First Year and Second Year Annual Examination) जारी कर दिया है. 12वीं बोर्ड एग्जाम (12th board exam) का टाइमटेबल तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर मौजूद है. तेलंगाना बोर्ड की इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा की डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. तय शेड्यूल के मुताबिक टीएस इंटर फर्स्ट ईयर (TS Inter First Year) की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल 2023 तक खत्म होगी.
CAT 2022 Result: कैट 2022 रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, इस तारीख को आएगा कॉमन एडमिशन टेस्ट का परिणाम
टीएस इंटर सेकेंड ईयर (TS Inter Second Year) की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी, जो 4 अप्रैल, 2023 तक चलेगी. बोर्ड परीक्षा 180 मिनट (3 घंटे) की होगी, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 2 मार्च 2023 तक किया जाएगा. तेलंगाना बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
बोर्ड एथिक्स और ह्यूमैन वैल्यू परीक्षा का आयोजन 4 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक करेगा. एनवायरमेंटल एजुकेशन की परीक्षा 6 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि तेलंगाना IPE मार्च 2023 (Telangana IPE March 2023) टाइम टेबल इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स परीक्षाओं पर भी लागू होगा. हालांकि, बोर्ड द्वारा वोकेशनल कोर्स का टाइम टेबल अलग से जारी किया जाएगा. वोकेशनल कोर्स का टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगा.