Tamil Nadu Board Exam 2025 शेड्यूल जारी, 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में, SSLC परीक्षा 28 मार्च से शुरू

TN Board Exam Date 2025: तमिलनाडु सरकार ने तमिलनाडु पब्लिक एग्जाम 2025 शेड्यूल जारी किया है. टीएन 12वीं पब्लिक परीक्षा 2025 3 मार्च से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं टीएन 10वीं पब्लिक परीक्षा 28 मार्च से शुरू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tamil Nadu Board Exam 2025: तमिलनाडु बोर्ड परीक्षाएं मार्च में
नई दिल्ली:

Tamil Nadu Board Class 10th, 12th Exam 2025 Date Announced: सीबीएसई बोर्ड, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड के साथ ही तमाम स्टेट बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. तमिलनाडु सरकार ने आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल का ऐलान किया है. डॉयरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एजुकेशन (DGE) तमिलनाडु ने आज, 14 अक्टूबर को तमिलनाडु एसएसएलसी (कक्षा 10वीं), एचएसई +1 (कक्षा 11वीं) और एचएसई +2 (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा तिथियों का ही नहीं बल्कि रिजल्ट की तारीख भी घोषित कर दी है. सूचना के अनुसार तमिलनाडु कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च से शुरू होकर अप्रैल तक चलेंगी. तमिलनाडु 10वीं, 11वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में होंगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.15 बजे तक चलेंगी. वहीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा मई 2025 महीने में की जाएगी. तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश ने 10 तारीख को परीक्षा की तारीखों की घोषणा की.

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जाने कब होगी जारी, टाइम टेबल पर जाने क्या है लेटेस्ट अपडेट

तमिलनाडु एसएसएलसी 2025 परीक्षा शेड्यूल (Tamil Nadu SSLC 2025 Exam Schedule)

तमिलनाडु सरकार ने तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. इसके मुताबिक तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 15 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. तमिलनाडु एसएसएलसी परीक्षा यानी 10वीं की बोर्ड परीक्षा 28 मार्च को सुबह 10 बजे से रीजनल लैंग्वेज विषय के साथ शुरू होगी और 15 अप्रैल 2025 को सोशल साइंस पेपर के साथ समाप्त होगी.

Advertisement

तमिलनाडु एचएसई +2 परीक्षा 2025 शेड्यूल (Tamil Nadu HSE +2 (Class 12) Exam Schedule 2025)

वहीं तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च 2025 तक चलेंगी. तमिलनाडु हायर सेकेंडरी सेकंड ईयर (+2) परीक्षा 3 मार्च 2025 को रीजनल लैंग्वेज विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी, वहीं 25 मार्च को इकोनॉमिक्स, फिजिक्स और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स विषय की परीक्षा के साथ खत्म होगी. 

Advertisement

CTET December 2024 परीक्षा की तारीख फिर बदली, CBSE ने जारी किया नोटिस, रीवाइज्ड डेट देखें

तमिलनाडु एचएसई +1 परीक्षा 2025 शेड्यूल (Tamil Nadu HSE +1 (Class 11) Exam Schedule 2025)

तमिलनाडु 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के साथ 11वीं की भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. तमिलनाडु कक्षा 11वीं की परीक्षा 5 मार्च 2025 से शुरू होगी, जो 27 मार्च 2025 तक चलेगी. तमिलनाडु कक्षा 11वीं यानी हायर सेकेंडरी फर्स्ट ईयप (+1) परीक्षा 5 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से रीजनल लैंग्वेज की परीक्षा के साथ शुरू होगी और 27 मार्च को अकाउंटेंसी, जियोग्राफी और केमिस्ट्री पेपर के साथ खत्म होगी. 

Advertisement

REET 2025: राजस्थान रीट परीक्षा की डेट घोषित, जनवरी में होगी परीक्षा, एग्जाम पैटर्न में हुए कई बदलाव

तमिलनाडु बोर्ड रिजल्ट 2025 मई में (Tamil Nadu SSLC, HSE +1 and HSE +2 Board Result 2025) 

तमिलनाडु सरकार ने तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 10वीं, 11वीं, 12वीं परीक्षा शेड्यूल 2025 के साथ ही रिजल्ट की तारीख भी घोषित कर दी है. तमिलनाडु कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं परीक्षा रिजल्ट 2025 मई महीने में जारी किया जाएगा. तमिलनाडु कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम 19 मई 2025 को घोषित किया जाएगा. वहीं तमिलनाडु कक्षा 11वीं रिजल्ट 19 मई 2025 को जबकि कक्षा 12वीं का रिजल्ट 9 मई 2025 को घोषित किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Student Protest: परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई