IIIT इलाहाबाद ने प्लेसमेंट में मारी बाजी, बीटेक छात्र विपुल जैन को मिला 1.45 करोड़ का सालाना पैकेज

Success Story: इंजीनियरिंग इंस्टीटूट IIIT यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद ने एक बार फिर अपना दबदबा बरकरार रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Success Story: देश भर में अपनी धाक जमाने वाले प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग इंस्टीटूट IIIT यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद ने एक बार फिर अपना दबदबा बरकरार रखा है। IIIT के बीटेक आईटी के एक छात्र को प्लेसमेंट में अमेरिकन कंपनी ने करीब डेढ़ करोड़ का सालाना पैकेज दिया है. बता दें कि प्रयागराज के झलवा इलाके में स्थित IIIT देश के प्रख्यात इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है. इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 12 अगस्त 1999 को हुई थी.यह भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा पच्चीस भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक है और इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में वर्गीकृत किया गया है. यहां के छात्र को इतना बड़ा पैकेज मिलने के बाद IIIT ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 

 विपुल जैन को नौकरी में सबसे बड़ा सालाना पैकेज मिला

IIIT के पीआरओ पंकज मिश्रा के मुताबिक इस बार भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद ने प्लेसमेंट में देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों के बीच अपना दबदबा बनाए रखा है. इस संस्थान के बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 2025 के छात्र विपुल जैन को नौकरी में सबसे बड़ा सालाना पैकेज मिला है. अमेरिका की एक प्रमुख क्लाउड डेटा प्रबंधन कंपनी रूब्रिक ने विपुल जैन को 1.45 करोड़ प्रति वर्ष का पैकेज प्रदान किया है. पीआरओ पंकज मिश्रा ने बताया कि यह आईआईआईटी में किसी भी छात्र द्वारा प्राप्त किया गया अभी तक का सबसे बड़ा पैकेज है. यह प्लेसमेंट आईआईआईटी की अकादमिक उत्कृष्टता और इसके छात्रों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता की बढ़ती मान्यता को भी दर्शाता है. विपुल की ये बड़ी उपलब्धि संस्थान के लिए गर्व का क्षण बन गई है जिसने साथी छात्रों को भी प्रेरित किया है और संस्थान के मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है.

इस बार IIIT के लगभग 100 प्रतिशत बीटेक  छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

IIIT के निदेशक प्रोफेसर मुकुल शरद सुतावने ने विपुल की इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा है कि विपुल की यह सफलता तकनीकी शिक्षा और समग्र छात्र विकास में उत्कृष्टता के लिए ट्रिपल आईटी की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है. हमें विपुल और हमारे सभी छात्रों पर गर्व है जो संस्थान को गौरवान्वित करते रहते हैं. ट्रिपल आईटी इलाहाबाद को लगातार देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में सबसे ज़्यादा प्लेसमेंट पैकेज देने के लिए जाना जाता है और विपुल की सफलता ने एक बार फिर इस प्रतिष्ठा को मजबूत किया है. 

बता दें कि इस साल IIIT के लगभग 100 प्रतिशत बीटेक  छात्रों को शीर्ष राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिला है जिससे 2025 का प्लेसमेंट संस्थान के इतिहास में सबसे सफल सत्रों में से एक बन गया है। इस बार के प्लेसमेंट में 13 छात्रों को 70 लाख से लेकर 99 लाख तक का पैकेज मिला है और 70 छात्रों को 50 लाख से लेकर 69 लाख तक का पैकेज मिला है। इस बड़ी उपलब्धि पर संस्थान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये आंकड़े न केवल भारत के तकनीकी शिक्षा परिदृश्य में संस्थान के बढ़ते कद को उजागर करते है बल्कि अत्यधिक मांग वाली तकनीकी प्रतिभाओं को तैयार करने के लिए ट्रिपल आईटी की प्रतिष्ठा को भी मजबूत करते है.

वहीं एमटेक में भी 12 छात्रों को 12 लाख का पैकेज उनकी मेहनत के बल पर मिला है. पीआरओ पंकज मिश्रा ने बताया कि इस बार देश-विदेश की सैकड़ों कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लिया है.

ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2026: साल में दो बार होगी सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षा, शेड्यूल जारी

Featured Video Of The Day
Patna Atal Path पर भारी बवाल, VVIP काफिले पर हमला, पुलिस पर पथराव-आगजनी, Firing और लाठीचार्ज