Success Story: 20 साल की रितुपर्णा ने किया कमाल, रोल्स-रॉयस में मिला 72.3 लाख रुपये का ऑफर

Success Story: 20 साल की उम्र में अपनी प्रतिभा का प्रणाम देते हुए रिथुपर्णा ने वो कर दिखाया जिसे पाने के लिए लोग सपना देखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Rituparna Success Story: बेंगलूरू की रिथुपर्णा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, क्योंकि उन्होंने महज 20 साल की उम्र में जो किया वह अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते. अपने करियर में एक मुकाम पाने के बाद रिथुपर्णा ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. फिलहाल रिथुपर्णा रोल्स-रॉयस के जेट इंजन निर्माण डिपार्टमेंट में  72.3 लाख रुपये प्रति वर्ष का शानदार पैकेज पर काम कर रही है. लेकिन इससे पहले उन्होंने कई असफलताओं का सामना किया चलिए जानते हैं उनकी कहानी. 

पहले NEET फिर UPSC

रिथुपर्णा ने मंगलुरु के सह्याद्री कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में रोबोटिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग की डिग्री की डिग्री ली और रोल्स-रॉयस में अपनी इंटर्नशिप पूरी की,उन्होंने आधी-आधी रात तक जागकर काम किया, और जिसका परिणाम ये आया कि उन्हें ऑटोमेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में नौकरी मिल गई. उनके सफर की शुरुआत यहां से नहीं हुई दरअसल, रिथुपर्णा ने NEET की तैयारी की थी लेकिन वहां से वह निराश होकर लौटी इसके बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की लेकिन कुछ दिनों बाद उनके पापा ने उन्हें इंजीनियरिंग में ट्राय करने को कहा और उस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी.

72 लाख से ज्यादा का मिला पैकेज

उन्होंने CET के ज़रिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की अपनी पढ़ाई के दौरान उन्हें रोल्स-रॉयस के साथ आठ महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिला. जहां पर उन्होंने काम सीखा, और अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए उन्होंने  प्री-प्लेसमेंट का प्रस्ताव भी मिला, उनकी लगन और क्षमताओं को देखते हुए, कंपनी ने अप्रैल 2025 में उनके शुरुआती वेतन 39.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 72.3 लाख रुपये कर दिया. महज 20 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पूरे परिवार को गर्व महसूस कराया है.

Advertisement

रितुपर्णा लिंक्डइन प्रोफ़ाइल

रितुपर्णा अपनी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल पर लिखती हैं, "मैं रोबोटिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई में समर्पित हूं. मुझे नई चीज़ें सीखने, नए विचार विकसित करने और संबंधित समस्याओं के समाधान करने में बहुत मजा आता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-AKTU में बीटेक की काउंसलिंग इस तारीख से होगी शुरू, JEE Main, CUET यूजी के साथ 12वीं पास को भी मौका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankar Resignation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सफर, एक हादसे ने बदली धनखड़ की ज़िंदगी