SSC JHT Paper II परीक्षा की डेट हुई रिवाइज्ड, ऑफिशियल नोटिस यहां देखें

SSC Exam Date 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा के लिए नई तारीखें जारी कर दी हैं. आयोग जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2022 (पेपर-1)  का आयोजन अब 11 दिसंबर 2022 को करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
SSC JHT Paper II परीक्षा की डेट हुई रिवाइज्ड, ऑफिशियल नोटिस यहां देखें
नई दिल्ली:

SSC Exam Date 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा के लिए नई तारीखें जारी कर दी हैं. आयोग जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2022 (पेपर-1)  का आयोजन अब 11 दिसंबर 2022 को करेगा. पहले ये परीक्षाएं 4 दिसंबर को होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में एक नोटिस भी आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. इसके मुताबिक 7 नवंबर 2022 को आयोग द्वारा जारी किए नोटिस के मुताबिक ये परीक्षाएं 4 दिसंबर को होने वाली थी, जिन्हें स्थगित कर दिया गया है, अब ये परीक्षाएं अगले महीने की 11 तारीख को आयोजित की जाएंगी. 

Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए अप्लाई करने का आज है आखिरी मौका, बिना देरी फॉर्म भरें

आयोग ने एसएससी जेएचटी पेपर 2 परीक्षा का नया शेड्यूल अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. एसएससी की इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एसएसटी जेएचटी परीक्षा 11 दिसंबर को होगी. इसके साथ ही जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर की भी परीक्षा होगी. 

Advertisement

SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने मैनेजर के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, डिटेल 

Advertisement

आयोग ने 3 नवंबर को जेएचटी, जेटी और एसएचटी पेपर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. पेपर 1 की परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार ही एसएससी जेएचटी पेपर 2 परीक्षा 2022 में भाग ले सकेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार पेपर 1 में 3,224 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे, जो पेपर-2 परीक्षा में भाग लेंगे. 

Advertisement

एसएससी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर I और पेपर II.पेपर I कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाता है और इसमें सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से प्रश्न होते हैं. यह परीक्षा दो घंटे के लिए होती है. पेपर 1 में नेगेटिव मार्किंग भी होती है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं. वहीं पेपर II डिसक्रिप्टिव होता है. यह परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होती है. परीक्षा दो घंटे की होती है. इसमें उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है. 

Advertisement

दिल्ली ज्यूडिशियरी DJS मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, Direct Link से करें चेक

एसएससी जेएचटी पेपर 2 के लिए एडमिट कार्ड अलग होंगे, जिसे आयोग जल्द ही जारी करेगा. आमतौर पर परीक्षा के एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी होते हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग दिसंबर के पहले हप्ते में एसएससी जेएचटी पेपर 2 एडमिट कार्ड जारी कर देगा. उम्मीदवारों को अपने एसएससी एडमिट कार्ड 2022 को वैध आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article