SSC Exam Protest 2025: कौन हैं अभिनय सर? मर्द होते तो वर्दी पहनते वाले बयान पर पुलिस की कराई थी बोलती बंद

SSC प्रोटेस्ट को लेकर इन दिनों अभनिय सर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जानिए कौन हैं ये अभिनय सर जो बच्चों का कर रहे समर्थन.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Who is Abhinay Sir: पिछले कुछ दिनों से एसएससी परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों में सुधार की मांग को लेकर स्टूडेंट्स टीचर सड़क पर उतरे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. पेपर लीक, एग्जाम में देरी, सेंटर दूर भेजने सहित अन्य कई मांगों के साथ स्टूडेंट्स दिल्ली के सड़को में अपनी मांग कर रहे हैं. इन दौरान एक टीचर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिसकर्मी के साथ उनकी बहस हो जाती है. इस वीडियो के बाद इनके कई वीडियो सामने आने लगे हैं. अपनी बुलंद आवाज से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले टीचर का नाम अभिनय है. 

SSC Exam के किंग कहलाते हैं अभिनय सर

इनका पूरा नाम अभिनय शर्मा, जिन्हें लोग प्यार से अभिनय सर कहते हैं. गणित के लिए अभिनय सर काफी फेमस है. ऑनलाइन क्लासेस लेकर ऑफलाइन क्लासेस में इनसे मैथ पढ़ने के लिए बच्चों की लाइन लगी होती है. 
उनका “Abhinay Maths” नाम का यूट्यूब चैनल बहुत फेमस है. Abhinay Sir  SSC Exam की तैयारी कराने वाले छात्रों को गणित पढ़ाते हैं.

Advertisement

छात्रों के लिए अभिनय सर को “SSC एग्जाम का किंग भी माना जाता है. उनके पढ़ाने का तरीका स्टूडेंटस को काफी पसंद आता है. अभिनय शर्मा से अभिनय सर बनने की कहानी काफी प्रेरणा भरी है. उन्होंने  मेहनत और लगन से SSC परीक्षा पास की और आयकर विभाग में अधिकारी के रूप में भी कार्यरत रहे. लेकिन बाद में उन्होंने टीचिंग में अपना करियर चुना और अधिकारी की नौकरी छोड़ दी. 

Advertisement

प्रोटेस्ट के दौरान पुलिसकर्मी ने कह दी ये बात

दिल्ली में एसएससी परीक्षा रद्द होने पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का अभिनय सर ने छात्रों का समर्थन किया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने बहस कहते हुए 'कहा कि मर्द होते तो वर्दी जरूर पहनते'. पुलिसकर्मी के इस बयान पर अभिनय सर ने जवाब देते हुए कहा कि मैं वर्दी पहनकर छोड़ चुका हूं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-PM की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी को सैलरी के साथ क्या-क्या मिलता है? सुविधाएं जानकर हैरान रह जाएंगे हैरान
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst पर PM Modi ने किया Tweet, कहा- 'सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं'