Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए अप्लाई करने का आज है आखिरी मौका, बिना देरी फॉर्म भरें

SNAP Exam 2022: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए आज ही अप्लाई करें
नई दिल्ली:

SNAP 2022 Registration: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है. पुणे स्थित सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी एसएनएपी रजिस्ट्रेशन विंडो को आज, 24 नवंबर 2022 को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक SNAP 2022 परीक्षा में भाग लेने के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org.पर जाएं. एसएनएपी एप्लीकेशन फॉर्म 2022 ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को 1950 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. 

UP NEET UG Counselling 2022: यूपी नीट राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज होगा जारी, लेटेस्ट अपडेट देखें

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट का आयोजन 10 दिसंबर 2022 से किया जाएगा. परीक्षा 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगी. एसएनएपी परीक्षा के फर्स्ट सेशन के लिए एसएनएपी एडमिट कार्ड 5 दिसंबर तक जारी होंगे. 

SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने मैनेजर के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, डिटेल 

स्नैप 2022 यानी सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट तीन सत्रों में किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी. SNAP 2022 परीक्षा 10, 18 और 23 दिसंबर को होगी. स्नैप 2022 एंट्रेंस परीक्षा में क्वांटिटेटिव, डाटा इंटरप्रीटेशन एंड डाटा सफिशिएंसी, जनरल इंग्लिश और एनालिटिकल एंड लॉजिकल रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे. 

दिल्ली ज्यूडिशियरी DJS मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, Direct Link से करें चेक

Advertisement

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट नेशनल लेवल की मैनेजमेंट एंट्रेंस परीक्षा है जो हर साल यूनिवर्सिटी के 15 परिसरों में एमबीए / पीजीडीएम प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.  

SNAP registration form 2022: ऐसे भरें फॉर्म

1.सबसे पहले सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक  snaptest.org पर जाएं.

2.इसके बाद होम पेज पर, "अभी आवेदन करें" बटन पर क्लिक करें.

3. अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल फोन नंबर जमा करें.

4.अब स्नैप पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करें (पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजा गया).

5.अपनी पर्सनल और शैक्षणिक जानकारी भरें, अपने परीक्षण शहरों और एसआईयू संस्थानों का चयन करें और स्कैन किए गए हस्ताक्षर और पासपोर्ट आकार की छवि संलग्न करें.

Advertisement

6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

7. एसएनएपी पंजीकरण शुल्क भुगतान के बाद, एक उम्मीदवार को प्रति संस्थान प्रति प्रोग्राम 1,000 रुपये (गैर-वापसी योग्य और गैर-हस्तांतरणीय) का अलग भुगतान करना होगा.

Featured Video Of The Day
Etawah Murder Case Update: घर के 4 लोगों की हत्या करने वाले शख्स के प्लानिंग का खुलासा