School Closed: कांवड़ यात्रा के कारण नोएडा, गाजियाबाद के स्कूल सहित कई रास्ते भी रहेंगे बंद

School Closed: कावंड यात्रा के कारण गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही कई रास्तों को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

School Closed: कावंड यात्रा के कारण गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले के सभी स्कूलों को 23 जुलाई को बंद करने का निर्देश दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने सभी स्कूलों को एक एडवाइजरी भेजकर 23 जुलाई को स्कूल बंद रखने की सलाह दी है. सूत्रों के अनुसार, स्कूलों को नोटिस भेजकर ये कहा गया है कि 23 जुलाई को महाशिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है. इसलिए स्कूलों को इस दिन बंद करके रखें, हालांकि ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी, केवल फिजिकल क्लासेस बंद रहेंगी.  24 जुलाई से स्कूल नियमित रूप से खुलेंगे.

छात्रों को ट्रेफिक में न हो कोई दिक्कत

इस बीच, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी घोषणा की है कि केशव चौक गोलचक्कर से युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी (बाएं कैरिजवे) तक जीटी रोड 23 जुलाई सुबह 8 बजे तक बंद रहेगा. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए वैकल्पिक रास्तों के  बारे में जानकारी दी है.  23 जुलाई को स्कूल बंद रखने से यह सुनिश्चित होगा कि छात्र सुरक्षित रहें, ट्रैफिक में न फंसें और कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले लोग भी अपनी यात्रा सुचारू रूप से जारी रख सकें. ज़िला अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के कारण मुख्य सड़कों पर भारी ट्रैफिक होने की आशंका है, जिससे बच्चों के लिए जोखिम बढ़ सकता है और स्कूल बस रूट बाधित हो सकते हैं.

अपने स्कूलों से संपर्क कर लें जानकारी

नोएडा और ग़ाज़ियाबाद के अलावा, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, बरेली और बदायूं में भी संभावित ट्रैफिक समस्याओं के कारण 23 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अधिक जानकारी के लिए स्कूल प्रशासन से संपर्क बनाए रखें. छात्रों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए इसलिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-UGC NET June Result Declared: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: बैरिकेड से क्यों कूदे Akhilesh Yadav | SIR | Rahul Gandhi | Khabron Ki Khabar