SBI PO 2025 Application Form: अब तक नहीं भरा एसबीआई पीओ का फॉर्म? आज है लास्ट डेट, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

SBI PO Exam: एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फटाफट करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

SBI PO 2025 Application Form: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पीओ भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वे फटाफट अप्लाई कर लें. आवेदन करने की लास्ट डेट आज 14 जुलाई 2025  है. भारत की सबसे शानदार बैंक में सरकारी नौकरी करने का सबसे सुनहरा मौका है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा. इस वैकेंसी के जरिए कुल 541 पदों को भरा जाएगा. इसमें 203 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 135 ओबीसी, 50 ईडब्ल्यूएस, 37 एससी और 75 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.

SBI PO 2025 Application Form Link

जुलाई-अगस्त में हो सकती है परीक्षा

इसमें बैकलॉग की भी वैकेंसी शामिल है, जिसमें 500 पद रेगुलर और 41 पद बैकलॉग है. एसबीआई पीओ भर्ती की प्री परीक्षा जुलाई अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी. तीन फेज में परीक्षा होगी. प्री परीक्षा के बाद मेन्स और फिर इंटरव्यू पास करना होगा. 

SBI PO Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 को आधार पर होगी. उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1995 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए. एससी व एसटी को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छटू मिलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-DU LLB Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 5 ईयर एलएलबी प्रोग्राम के लिए एडमिशन शेड्यूल, पहली लिस्ट इस दिन होगी जारी
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: फिल्मी अंदाज में कार से उतरे और फिर बस में की तोड़फोड़ | BREAKING