RRB JE Result 2025 Declared: आरआरबी जेई सीबीटी 2 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ये रहा स्कोरकार्ड

RRB JE CBT Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज यानी 2 जुलाई को 9 RRB के लिए RRB JE CBT 2 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

RRB JE CBT Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज यानी 2 जुलाई को 9 RRB के लिए RRB JE CBT 2 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.  ये परीक्षा 22 अप्रैल 2025 को दूसरे चरण में सीबीटी मोड में हुई थी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार RRB वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बचे ही 12 आरआरबी जिनकी परीक्षा 4 जून से हुई थी, उनके रिजल्ट बहुत जल्द जारी किए जाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने की जरूरत होगी. स्कोरकार्ड जारी होने के 15 दिन बाद तक रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

इन जगहों के नतीजे हुए जारी

आरआरबी की ओर से आज जेई, डीएमएस, सीएमए आदि के लिए सेकेंड फेज का कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-॥) का रिजल्ट 9 आरआरबी यानी आरआरबी अहमदाबाद, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, बेंगलुरु,  मुंबई, रांची,  मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, चेन्नई, सिकंदराबाद और तिरुवनंतपुरम जारी किया गया है. बाकी 12 आरआरबी जिसमें आरआरबी अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गोरखपुर, गुवाहाटी, बिलासपुर, और सिलीगुड़ी का रिजल्ट प्रक्रियाधीन है.

RRB JE CBT Result 2025: आरआरबी जेई सीबीटी 2 रिजल्ट ऐसे चेक करें

  • आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइट (जहां आपने आवेदन किया था) पर जाना होगा
  • इसके बाद "CEN-03/2024 - JE, DMS, CMA पदों के लिए सेकेंड फेज CBT रिजल्ट" पर क्लिक करें.
  • मेरिट लिस्ट पीडीएफ दिखाई देगी अपना रोल नंबर / नाम (Ctrl + F) की प्रेस कर चेक करें.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें.
  • अपनी पर्सनल डिटेल्स स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें.
     

ये भी पढ़ें-JNU Admission 2025: जेएनयू दो पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा, जानें ले सब्जेक्ट का नाम 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhubaneswar Nagar Nigam अधिकारी से पिटाई पर ऐक्शन, BJP नेता गिरफ्तार | Breaking News