Rajasthan Police Constable Exam Date: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. ये परीक्षा 13 एवं 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को अपने पास रख लें. भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी विपिन्न कुमार पांडेय ने बताया कि इस साल परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवा शामिल होंगे. इससे पहले ये परीक्षा 19 और 20 जुलाई, 2025 को होने वाली थी, लेकिन किसी कारण इस परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. अब नई तारीखों की घोषणा की जा चुकी है.
एग्जाम पैर्टन
इस वैकेंसी के जरिए 10,000 खाली पदों को भरा जाएगा. पुलिस मुख्यालय द्वारा की विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार के कांस्टेबल व चालक की भर्तियां होंगी. इस भर्ती परीक्षा में 150 सवाल एमसीक्यू आधारित होंगे, जिसके लिए 150 नंबर मिलेंगे. सवाल रीजनिंग और कंप्यूटर बेसिक नॉलेज के 60 सवाल होंगे और 60 अंक मिलेंगे. इसके अलावा राजस्थान की जीके और 45 नंबर के होंगे. जनरल अवेअरनेस के 45 नंबर होंगे. सही आंसर देने पर 1 नंबर दिया जाएगा परीक्षा ऑफलाइन मोड (ओएमआर-आधारित) में आयोजित की जाती है. एग्जाम के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
इस परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें-Career Option: इसरो में कैसे हो सकते हैं शामिल? जानिए कौन से हैं वे कोर्स जिसे पढ़कर ISRO में होगी एंट्री