राजस्थान JET 2025 का परिणाम घोषित, Direct link पर जाकर चेक करें Result

यह रिजल्ट JET/Pre-PG परीक्षाओं के लिए घोषित किया गया है. वहीं, Pre-Phd एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह रिजल्ट JET/Pre-PG परीक्षाओं के लिए घोषित किया गया है.

Rajasthan JET Result 2025 : स्वामी विवेकानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JET) परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज यानी 30 जुलाई 2025 को घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे आप भविष्य के लिए डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं. 

CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 जल्द होगा जारी, cbse.nic.in पर कर सकते हैं चेक

आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 29 जून 2025 को किया गया था.यह परीक्षा बी.एससी (ऑनर्स)कृषि, बी.एससी (ऑनर्स) बागवानी, बी.एससी (ऑनर्स) खाद्य पोषण और आहार विज्ञान, बी.एससी (ऑनर्स) सामुदायिक विज्ञान/गृह विज्ञान, बी.एफ.एससी मत्स्य विज्ञा, बी टेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) और बीटेक (खाद्य प्रोद्योगिक) कोर्सेज में एडमिशन के लिए कराई जाती है. 

Rajasthan JET Result 2025 Direct Link

यह रिजल्ट JET/Pre-PG परीक्षाओं के लिए घोषित किया गया है. वहीं, Pre-Phd एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya का एक और 'सेल्फ गोल', शब्दों का बाण...चरित्र पर क्यों 'प्रमाण'? | X Ray Report