Rajasthan Class 5th Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने आरबीएसई कक्षा 5 परीक्षा 2025 डेटशीट में कुछ बदलाव किया है. बोर्ड अब आरबीएसई कक्षा 5 परीक्षा 7 से 17 अप्रैल तक आयोजित करेगा. इससे पहले, राजस्थान बोर्ड कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 से 16 अप्रैल तक आयोजित की जानी थीं. बोर्ड ने कक्षा 5 परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया है. हालांकि बोर्ड ने डेटशीट के बदलाव में कोई कारण नहीं बताया है. राजस्थान बोर्ड ने दो विषयों के लिए आरबीएसई 5वीं परीक्षा 2025 समय शेड्यूल में बदलाव किया है.
अब, बोर्ड 16 और 17 अप्रैल को ईवीएस और तीसरी भाषा विषयों के लिए आरबीएसई 5वीं परीक्षा आयोजित करेगा. आरबीएसई कक्षा 5 की परीक्षा 7 अप्रैल को अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी और 17 अप्रैल को संस्कृत, उर्दू और हिंदी के लिए तीसरी भाषा के पेपर के साथ समाप्त होगी.
पिछला आरबीएसई 5वीं परीक्षा की तारीख | आरबीएसई 5वीं परीक्षा की रिवाइज्ड डेट | सब्जेक्ट्स |
7 अप्रैल 2025 | 7 अप्रैल 2025 | अंग्रेजी (कंपलसरी) |
8 अप्रैल 2025 | 8 अप्रैल 2025 | हिंदी |
9 अप्रैल 2025 | 16 अप्रैल 2025 | इवीएस |
15 अप्रैल 2025 | 15 अप्रैल 2025 | मैथ |
16 अप्रैल 2025 | 17 अप्रैल 2025 | तीसरी भाषा (संस्कृत, उर्दू, सिंधी) |
ये भी पढ़ें-CBSE Special Exams: सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, 7अप्रैल से एग्जाम शुरू
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. 6 मार्च से शुरू हुई ये परीक्षा 7 मार्च तक चलेगी. अप्रैल में ये परीक्षाएं खत्म होंगी तो मई में रिजल्ट जारी होने की संभावना है. स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जारी होगा.