Rajasthan Board Class 12th Result 2025 Date Out: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 की तारीख जारी कर दी है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) ने घोषणा की है कि आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 25 से 28 मई के बीच घोषित किया जाएगा. बोर्ड ने इसकी जानकारी अपनी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी. बोर्ड ने कहा, ''राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 25 से 28 मई के बीच जारी होगा, शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद जल्द ही तारीख तय की जाएगी.''
जारी होने के बाद स्टूडेंट राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. आरबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. रिजल्ट के साथ ही बोर्ड पास प्रतिशत और टॉपरों के नाम भी उजागर करेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट NDTV के बोर्ड रिजल्ट https://ndtv.in/education/results पेज से भी अपने नतीजे देख सकेंगे.
JAC 10th 12th Result 2025: कुछ दिन और करना पड़ सकता है इंतजार, जानिए कब आएगा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट
33 प्रतिशत अंक की जरूरत
राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए एक छात्र को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी. पासिंग क्राइटेरिया को पूरा करने के लिए छात्रों को थ्योरी परीक्षा में कम से कम 26 अंक और प्रैक्टिकल/इंटर्नल असिस्मेंट में न्यूनतम सात अंक प्राप्त करने होंगे.
19 अप्रैल तक चली थी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक चली थी. बोर्ड ने पिछले साल के प्रश्नों के दोहराव की शिकायतों पर 3 अप्रैल को कक्षा 12वीं की बिजनेस स्टडीज परीक्षा रद्द कर दी थी और आरबीएसई 12 वीं बिजनेस स्टडीज का पेपर 9 अप्रैल को आयोजित किया था.