Viral: घुटने भर पानी को पार कर स्कूल जाती छोटी बच्ची का Video वायरल, तंज अंदाज में कहा, 'नेता जी तुम मौज करो'...

Viral Video: इन दिनों एक स्कूल जाती छोटी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह स्कूल यूनिफॉर्म पहने घुटने भर पानी में स्कूल जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

School Going Girl Viral Video: इन दिनों बारिश के कारण हर जगह जल-भराव जैसी समस्या हो रही है. कई स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है, तो कहीं पर अभी भी बच्चे स्कूल जा रहे हैं. इन दिनों एक स्कूल जाती छोटी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह स्कूल यूनिफॉर्म पहने घुटने भर पानी में स्कूल जा रही है. वीडियो में छात्रा बड़े ही व्यंग वाले अंदाज में कहती है कि 'नेता जी तुम मौज करो हम तुम्हारे साथ हैं'. ये वीडियो राजस्थान के सीकर का है. आस-पास का नजारा आप देख सकते हैं, हर तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. बच्चे इस रास्ते पर चलने पर मजबूर है.

इंटरनेट पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, छात्रा के इस तंज को काफी सराह रहे हैं. वहीं कई लोग इसपर भी सवाल कर रहे हैं कि नेता जी इसमें क्या करेंगे. इस वीडियो पर मिल-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-JNU UG Admission 2025: जेएनयू में यूजी और COP प्रोग्राम के लिए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

Advertisement

कहां-कहां के स्कूल बंद हैं?

उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, और चमोली सहित कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.  भूस्खलन और नदियों के उफान की आशंका के चलते स्कूल बंद किए गए हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, और सोलन जैसे जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा देने को मिला है. यहां भी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-यूरोप में हायर एजुकेशन के लिए 101 भारतीय छात्र-छात्राओं को मिली ‘Erasmus Plus' स्कॉलरशिप
 

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: हमारी बनाई कांवड़ क्यों नहीं? मुस्लिम कारीगरों ने उठाए सवाल | NDTV India