Do You Know: क्यों जरूरी है बारिश में नहाना? आसमान से गिरे ‘अमृत’ से मिलते हैं अनगिनत फायदे

आज के समय में बारिश में नहाने या भीगने को लेकर गलत खबरें फैला दी गईं कि यह नुकसानदायी है, वास्तव में ऐसा नहीं है. हमने बारिश को अपना दुश्मन बना लिया है. बारिश के पानी में नहाने से गर्मी निकल जाती है और फोड़े-फुंसी की समस्या से निजात मिलती है. तो बारिश में जाइए, खुद नहाइए और अपने बच्चों को भी नहाने दीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Rain Water: आसमान से गिरती पानी की बूंदें...अमृत समान हैं, जो कई शारीरिक समस्याओं की दुश्मन हैं। इससे न केवल मन बल्कि तन भी प्रसन्न होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे ‘आसमान से गिरा अमृत' बताते हैं. इस ‘अमृत' से मिलने वाले अनगिनत फायदों के बारे में जानना जरूरी है और भीगना भी!आयुर्वेदाचार्य और स्वास्थ्य विशेषज्ञ आचार्य मनीष न केवल बारिश में नहाने से मिलने वाले फायदों के बारे में बताते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि यह जरूरी क्यों है.

बारिश में भीगने से नहीं होता कोई नुकसान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर सामने आए एक वीडियो में उन्होंने बताया, “बारिश में नहाने से कई फायदे मिलते हैं और यह हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायी है। देश में कई लोग हैं, जिनकी किडनी में सिस्ट है. अब आसान तरीके से समझिए कि ये सिस्ट क्या है? यह गर्मी है, शरीर की गर्मी. जब हम छोटे थे, तो बचपन में हमें घर के बड़े लोग बारिश में नहाने के लिए बाहर निकालते थे, जिससे हमारे शरीर की गर्मी निकल जाती थी.

बारिश में नहाने से अद्भुत स्वास्थ्य फायदे हैं

उन्होंने आगे बताया कि आज के समय में बारिश में नहाने या भीगने को लेकर गलत खबरें फैला दी गईं कि यह नुकसानदायी है, वास्तव में ऐसा नहीं है. हमने बारिश को अपना दुश्मन बना लिया है. बारिश के पानी में नहाने से गर्मी निकल जाती है और फोड़े-फुंसी की समस्या से निजात मिलती है. तो बारिश में जाइए, खुद नहाइए और अपने बच्चों को भी नहाने दीजिए. शरीर से गर्मी निकल जाएगी तो किडनी फेल्योर, हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, ब्लड प्रेशर की समस्या भी नहीं होगी.”आयुर्वेद में उल्लेख है कि बारिश में नहाने से अद्भुत स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. इससे शरीर और मन को ताजगी के साथ त्वचा पर जमी धूल, गंदगी भी दूर हो जाती है.

Advertisement

हैप्पी हारमोर्न्स आते रिलीज होते हैं

एक रिसर्च के अनुसार, बारिश की बूंदें गर्मी से संबंधित समस्याओं को रोक सकती हैं. कम पीएच स्तर के कारण यह हल्की होती हैं. बारिश के पानी में नहाने से शरीर में खुशी और आनंद के लिए जिम्मेदार हार्मोन एंडोर्फिन और सेरोटोनिन का स्राव होता है, जो कि आज के तनाव भरे समय के लिए बेहद फायदेमंद है। यह मन को प्रसन्न करने के साथ गंभीर समस्याओं को दूर करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है, जिससे रोग संक्रमण से लड़ने की ताकत मिलती है.

Advertisement

त्वचा विशेषज्ञ तो यह भी बताते हैं कि बारिश के पानी में नहाने से दाने, चकत्ते या किसी तरह की एलर्जी से भी राहत मिलती है. बारिश के पानी का तापमान ठंडा होता है, जो रक्त वाहिकाओं के हिसाब से एकदम सही रहता है. हालांकि, विशेषज्ञ कुछ लोगों को बारिश में नहाने से परहेज करने को कहते हैं. उनके अनुसार, यदि आप बुखार, सर्दी-जुकाम से ग्रसित हैं और जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील है, उन्हें पहली बारिश में नहाने से बचना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Today In History: आज ही के दिन हुआ था इतिहासकार और जाने-माने अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का जन्म
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bus Catches Fire: बस में नियमों की अनदेखी से हादसे, लापरवाही की भेंट चढ़ती जनता | NDTV की मुहीम