PSEB Class 8th Results 2025: पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी, pseb.ac.in पर देखें परिणाम

PSEB Class 8th Results 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) 8वीं के नतीजे आज दोपहर में जारी हो चुके हैं. स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

PSEB Class 8th Results 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) आज यानी 4 अप्रैल को पंजाब बोर्ड PSEB कक्षा 8वीं का परिणाम जारी हो चुका है. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं.  हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिव होने में टाइम लग लग सकता है, अगर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है वे थोड़ा इंतजार कर बाद में आराम से देख सकते हैं.  पीएसईबी परीक्षाएं 19 फरवरी से 7 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं.

PSEB Class 8th Results 2025 link

ऐसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक 

पीएसईबी (PSEB) कक्षा 8वीं के उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड चेक करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रिजल्ट का ऑप्शन चुने.एक बार हो जाने के बाद, PSEB पंजाब बोर्ड कक्षा 8 के छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपना परिणाम देख सकते हैं. उन्हें परिणाम डाउनलोड करने और उन तक पहुंचने के लिए अपना रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखना होगा.

स्कोरकार्ड में शामिल होंगी ये जानकारी 

पंजाब बोर्ड 8वीं का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इसमें दिए गए सभी डिटेल्स चेक कर लें. PSEB कक्षा8  के स्कोरकार्ड में छात्र का पूरा नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, स्कूल का नाम, कुल स्कोर और प्रत्येक विषय के अंक जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होंगी.

Advertisement

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे. परिणामों की आधिकारिक घोषणा के बाद, जो छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं, वे परिणाम की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. कॉपी रीचेकिंग प्रक्रिया के लिए प्रति आंशर-शीट 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा, साथ ही मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को देखने के लिए 500 रुपये का प्रसंस्करण शुल्क देना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Bihar Board Scrutiny 2025: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कॉपी री-चेकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से, इस लिंक से कीजिए अप्लाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का Tamil Nadu दौरा आज, देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल का करेंगे उद्घाटन