ये हैं भारत के टॉप-5 मेडिकल कॉलेज, NIRF रैंकिंग में दिल्ली AIIMS ने मारी बाजी

NIRF Ranking Medical College: शिक्षा मंत्रालय की तरफ से अलग-अलग कैटेगरी में इंस्टीट्यूट और कॉलेजों की लिस्ट जारी की गई है, ये देश की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज की लिस्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NIRF ने जारी की रैंकिंग

NIRF Ranking: शिक्षा मंत्रालय की तरफ से देश के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी की गई है. आईआईटी मद्रास ने एक बार फिर बाजी मारी है और ओवरऑल रैंकिंग में इसने इस बार भी पहली रैंक हासिल की है. इसमें ये भी बताया गया है कि देश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए कौन से टॉप-5 कॉलेज हैं.  इसमें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली ने पहले नंबर पर आकर बाजी मारी है. इसके अलावा देश के कई कॉलेज इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. 

ये हैं टॉप-5 मेडिकल कॉलेज 

  1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली 
  2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
  3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  4. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
  5. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ 

ये हैं टॉप फार्मेसी कॉलेज 

  1. जामिया हमदर्द, नई दिल्ली 
  2. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
  3. पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  4. जेएसएस कॉले ऑफ फार्मेसी, ऊटी
  5. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबादन  

ओवरऑल कैटेगरी में किसने मारी बाजी? 

  1. आईआईटी मद्रास
  2. आईआईएससी बेंगलुरु
  3. आईआईटी बॉम्बे 
  4. आईआईटी दिल्ली 
  5. आईआईटी कानपुर 
  6. आईआईटी खड़गपुर 
  7. आईआईटी रुड़की 
  8. एम्स, दिल्ली 
  9. जेएनयू, नई दिल्ली
  10. बीएचयू, वाराणसी

दिल्ली के इन कॉलेजों ने मारी बाजी

यूनिवर्सिटीज में, पहला स्थान आईआईएससी बेंगलुरु ने हासिल किया है, जबकि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर है. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ने तीसरा और जामिया मिलिया इस्लामिया ने चौथा स्थान हासिल किया है. वहीं कॉलेज वाली कैटेगरी में टॉप-5 कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं. इनमें हिंदू कॉलेज टॉप पर है, जिसके बाद बाद मिरांडा हाउस, हंस राज कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज और सेंट स्टीफंस कॉलेज हैं. 

रिसर्च इंस्टीट्यूट के मामले में आईआईएससी बेंगलुरु को पहली रैंक दी गई है, इसके बाद आईआईटी मद्रास का नंबर आता है. वहीं ओपन यूनिवर्सिटीज की कैटेगरी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) टॉप पर रहा है, उसके बाद कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय, मैसूरु है. 

Featured Video Of The Day
UP में 'ऑपरेशन मजनू' से मनचलों का इलाज करेंगे CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail