NIOS अक्टूबर सत्र 2024 कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 29 नवंबर तक चलेगी परीक्षा

NIOS October Session Exam 2024: एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं अक्टूबर सत्र की परीक्षाएं 2024 आज, 22 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं जो अगले महीने तक चलेंगी. ओपन बोर्ड द्वारा एनआईओएस अक्टूबर सत्र परीक्षा 2024 या सत्र II के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NIOS Exam 2024: एनआईओएस अक्टूबर सत्र की परीक्षा
नई दिल्ली:

NIOS October Session Exam 2024 for Class 10th, 12th: एनआईओएस यानी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) की अक्टूबर सत्र की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं आज यानी 22 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं, जो 29 नवंबर 2024 तक चलेंगी. ऐसे में एनआईओएस अक्टूबर सत्र या सत्र II में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एनआईओएस डेट शीट 2024 को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. ओपन बोर्ड द्वारा अक्टूबर सत्र की परीक्षा 2024 के लिए एनआईओएस डेटशीट 1 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी. 

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड

एनआईओएस प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024

शेड्यूल के मुताबिक एनआईओएस 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं. ओपन बोर्ड द्वारा एनआईओएस कक्षा 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 सितंबर से 7 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की गई थीं. 

एनआईओएस एडमिट कार्ड 2024

ओपन बोर्ड ने अक्टूबर सत्र की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने एनआईओएस की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट ओपन स्कूल परीक्षाओं के लिए अप्लाई किया है, वे एनआईओएस एडमिट कार्ड 2024 ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nios.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

NSP Scholarship 2024:  नेशनल स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी,छात्र को हर साल मिलेंगे 12,000 रुपये

एनआईओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024  

एनआईओएस डेटशीट 2025 के अनुसार 22 अक्टूबर को एनआईओएस कक्षा 10वीं के लिए कर्नाटक संगीत और एम्प्लॉइबिलिटी स्किल्स विषय की परीक्षाएं होंगी. वहीं एनआईओएस कक्षा 12वीं के लिए वेद अध्ययन, अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन, एम्प्लॉइबिलिटी स्किल्स और आन्ट्रप्रनर्शिप परीक्षा आयोजित की जाएगी. एनआईओएस रिजल्ट 2024 की बात करें तो शेड्यूल के हिसाब से एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे दिसंबर 2024 तक जारी किए जाएंगे. 

CLAT 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, रात 11:59 बजे तक भरे जाएंगे फॉर्म 

एनआईओएस कक्षा 12वीं डेटशीट 2024 (NIOS Exam Date 2024 for Class 12th)

वेद अध्ययन, प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा, रोजगार कौशल और उद्यमिता- 22 अक्टूबर, 2024

उर्दू, संस्कृत, नाट्यकला-23 अक्टूबर, 2024

मनोविज्ञान, संस्कृत साहित्य- 24 अक्टूबर, 2024

गृह विज्ञान-25 अक्टूबर, 2024

बंगाली, तमिल, ओडिया, गुजराती, पंजाबी, अरबी, फ़ारसी, मलयालम, सिंधी-28 अक्टूबर, 2024

अंग्रेजी-29 अक्टूबर, 2024

भौतिकी, इतिहास, पर्यावरण विज्ञान, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान-4 नवंबर, 2024

रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, जनसंचार, सैन्य अध्ययन-5 नवंबर, 2024

जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र, कानून का परिचय, संस्कृत व्याकरण, सैन्य इतिहास-6 नवंबर, 2024

हिंदी-11 नवंबर, 2024

कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक शिक्षा और योग, समाजशास्त्र, पर्यटन-13 नवंबर, 2024

पेंटिंग-14 नवंबर, 2024

गणित, लिंग अध्ययन-19 नवंबर, 2024

व्यावसायिक अध्ययन, भारतीय दर्शन-21 नवंबर, 2024

भूगोल-25 नवंबर, 2024

डेटा एंट्री ऑपरेशन (सिद्धांत)-26 नवंबर, 2024

हाउस कीपिंग, डेटा एंट्री ऑपरेशन, वेब डेवलपमेंट, सीआरएम डोमेस्टिक वॉयस, कैटरिंग मैनेजमेंट, होटल फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, कंप्यूटर और ऑफिस आवेदन-27 नवंबर, 2024

खाद्य प्रसंस्करण, फलों और सब्जियों का संरक्षण, वेब डिजाइनिंग और विकास, कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली और रखरखाव, योग सहायक-28 नवंबर, 2024

अर्थशास्त्र-29 नवंबर, 2024

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News