NEET PG Result 2025 Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर नीट पीजी की परीक्षा का आयोजन किया गया है.परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त हो गई, अब स्टूडेंट्स आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि आंसर-की जारी होने की तारीख की जारी तो नहीं की गई है.लेकिन जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी. आंसर की जारी होने पर उम्मीदवार इसे natboard.edu.in पर चेक कर सकेंगे.रिजल्ट जारी होने से पहले, एनबीइएमएस ने आवेदकों को विशेष निर्देश जारी किए हैं.
नीट पीजी का रिजल्ट 3 सितंबर को जारी किया जाएगा. एग्जाम को लेकर ये जानकारी पहले ही दे दी गई थी. नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 301 शहरों और 1,052 परीक्षा केंद्रों पर हुआ, जिसमें 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए. परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी ने हो इसके लिए साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुल 300 साइबर कमांडो तैनात किए गए. सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाए गए थे. केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की गई थी.
एग्जाम खत्म होने खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स ने बताया कि इस बार का उनका सवाल कैसा था. कितना मुश्किल था. छात्रों के अनुसार, स्त्री रोग, फार्माकोलॉजी, नेत्र विज्ञान, सर्जरी आदि से प्रश्न पूछे गए थे. nEET PG 2025 परीक्षा में 170-180 को एक अच्छा प्रयास कहा गया.
ये भी पढ़ें-NEET UG Counselling 2025: एमसीसी ने NRI कैटगरी में बदलाव की दी परमिशन, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत