NEET परीक्षा में कितने नंबर लाने पर हो जाता है सेलेक्शन? जानें हर साल कितनी सीटों के लिए होती है जंग

NEET PG Qualifying Marks: नीट पीजी की परीक्षा आज यानी 3 अगस्त को देश के अलग-अलग सेंटर पर आयोजित हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

NEET PG Qualifying Marks: नीट पीजी की परीक्षा आज यानी 3 अगस्त को देश के अलग-अलग सेंटर पर आयोजित हो रहे हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम गाइडलाइन पहले ही जारी हो चुके हैं. एग्जाम खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स फिर आंसर-की जारी होने का इंतजार करेंगे. एक हफ्ते अंदर प्रोविजनल आंसर-की जारी किया जाएगा, इसके बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट. रिजल्ट वाला दिन हर स्टूडेंट्स के लिए थोड़ा मुश्किल तो होता ही है. ऐसे में स्टूडेंट्स ये भी सर्च करेंगे कि नीट पीजी पास (NEET PG Passing Marks) होने के लिए कितने नंबर चाहिए. हालांकि ये कैटगरी वाइज अलग होता है, सलेक्शन प्रोसेस कटऑफ पर भी निर्भर करता है.

इतने प्रतिशत लाने से होगा सलेक्शन

नीट पीजी परीक्षा (NEET PG exam) के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होते हैं. सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए, यह 50 प्रतिशत है. एससी/एसटी/ओबीसी (जिनमें दिव्यांग वर्ग भी शामिल हैं) के लिए यह 40 प्रतिशत है. सामान्य दिव्यांग वर्ग (PwBD) के उम्मीदवारों के लिए, यह 45 प्रतिशत है. 

कैटगरी वाइज नीट पीजी पासिंग मार्किस

सामान्य और ईडब्ल्यूएस: 50%
एससी/एसटी/ओबीसी: 40%
सामान्य पीडब्ल्यूबीडी: 45% 

उदाहरण के लिए, यदि कुल अंक 800 हैं, तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 320 अंक प्राप्त करने होंगे. याद रखें कि ये केवल न्यूनतम योग्यता अंक हैं, और अच्छे कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को हाई मार्क्स प्राप्त करने की जरूरत होती है.  उदाहरण के लिए, NEET PG 2022 में, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए योग्यता स्कोर 291 था, जबकि 2021 में यह 366 था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी को सैलरी के साथ क्या-क्या मिलता है? सुविधाएं जानकर हैरान रह जाएंगे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Satyapal Malik Dies At 79: सत्‍यपाल मलिक का निधन, Goa-Bihar और Meghalaya के रहे थे राज्यपाल | NDTV