NTA ने जारी किया NEET PG एडमिट कार्ड, natboard.edu.in से करें डाउनलोड, परीक्षा 3 अगस्त को

NEET PG 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर NEET PG एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

NEET PG Admit card 2025 Download: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर (NEET PG 2025) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर NEET PG एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं.नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

NEET PG Admit card 2025 Download Link

इन बातों का रखें ध्यान

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें. अगर किसी भी प्रकार कोई गलती हो तो उसे विभाग से संपर्क कर सुधार सकते हैं. परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक आईडी प्रूव लेकर जरूर आएं. 

ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: यूपीआई नियम बदले, एक दिन में इतने से ज्यादा बार नहीं चेक कर पाएंगे बैलेंस

3 अगस्त को होगी नीट पीजी की परीक्षा

NEET PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त को एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा विभिन्न स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी, जिनमें डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), स्नातकोत्तर डिप्लोमा, पोस्ट MBBS डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB), डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DrNB) और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) परिणाम घोषित होने के बाद एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (नीट पीजी) 2025 काउंसलिंग शुरू करेगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के CM Shri School में एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एंट्रेंस एग्जाम से होगा दाखिला

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: कैसे एक Blacklisted कंपनी को मिला ठेका |SSC Student Protest|Khabron Ki Khabar