NEET MDS 2023 सहित कई परीक्षाएं स्थगित, NBE ने जारी किया नोटिस 

NEET MDS 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामनिशन (NBE) ने नीट एमडीएस 2023 परीक्षा (NEET MDS 2023) को स्थगित कर दिया है. एनबीई ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET MDS 2023 सहित कई परीक्षाएं स्थगित
नई दिल्ली:

NEET MDS 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामनिशन (NBE) ने नीट एमडीएस 2023 परीक्षा (NEET MDS 2023) को स्थगित कर दिया है. एनबीई ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. एनबीई द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट  NEET MDS परीक्षा को मार्च 2023 के लिए स्थगित और रीशेड्यूल किया गया है. जो भी उम्मीदवार नीट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी, एमडीएस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से नीट एमडीएस 2023 परीक्षा के स्थगित होने की नोटिस चेक कर सकते हैं. एनबीई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक नीट एमडीएस 2023 परीक्षा 8 जनवरी, 2023 को होने वाली थी. डेंटल काउंसलिंग ऑफ इंडिया की कार्यकारी समिति द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद, NEET MDS 2023 परीक्षा अब मार्च 2023 में आयोजित की जाएग. परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2023 को किया जाएगा. 

BHU UG Admission 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन का आखिरी मौका, स्पॉट एडमिशन के लिए Apply करें

एनबीई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, “नीट एमडीएस 2023 को आयोजित करने में संशोधन किया गया है, एनबीईएमएस नोटिस के अनुसार नीट एमडीएस 2023 का आयोजन अब 1 मार्च 2023 को किए जाने का निर्णय लिया गया है.” 

Advertisement

UP NEET UG Counselling 2022 सेकेंड राउंड के रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

Advertisement

नीट एमडीएस 2023 परीक्षा के साथ ही एनबीई ने FMGE दिसंबर 2022 परीक्षा को भी जनवरी 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया है. एफएमजीई 2022 परीक्षा को दिल्ली एमसीडी चुनाव के कारण स्थगित कर दिया गया है. 

Advertisement

जनवरी सत्र के लिए IGNOU री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन 

Advertisement

नीट एमडीएस परीक्षा एक पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस परीक्षा है जो मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है. यह परीक्षा 50 प्रतिशत AIQ सीटों और राज्य कोटे की 50 प्रतिशत सीटों के तहत लगभग 6,200 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. 

Featured Video Of The Day
Share Market Crashes: शेयर बाजार पर Trump Effect! Nifty और Sensex में 1% से ज्यादा की गिरवाट
Topics mentioned in this article