MP Board Results 2025: मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्द, जानें कैसे करें चेक

MP Board Results 2025: मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट रोल नंबर और जन्मतिथि के आधार पर चेक किया जा सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MPBSE MP Board Result 2025 Date: एमपी में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है.

MP Board Results  2025: मध्य प्रदेश में इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द समाप्त होने वाला है. एमपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने की अंतिम तैयारियों में जुटा है. बताया जा रहा है कि जल्द ही एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. MPBSE सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10वीं-12वीं की परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है. 

आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करना होगा रिजल्ट

हालांकि इसे लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि 10वीं-12वीं की कॉपियों को चेक करने का काम लगभग पूरा होने वाला है. जिसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को MPBSE की आधाकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

बताया गया कि मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट रोल नंबर और जन्मतिथि के आधार पर चेक किया जा सकेगा. 

25 फरवरी से 25 मार्च के बीच आयोजित हुई थी परीक्षा

उल्लेखनीय हो कि मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं  फरवरी से मार्च के बीच आयोजित हुई थी, 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक और 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित कराई गई थी, जहां इस बार मध्य प्रदेश के कुल 17 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया था. 

जल्द जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

बताते चले कि इस बार मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं के अलावा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं भी बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई थी. जहां 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है, इसलिए अब 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह इंतजार भी जल्द ही समाप्त होने वाला है.  

यह भी पढे़ं - 19 अप्रैल को आएगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानिए कैसे कर सकेंगे चेक

Featured Video Of The Day
Delhi में 50,000 EWS Flats झुग्गीवासियों को देने का CM Rekha Gupta का ऐलान, क्या बोले Ashish Sood