MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब आएगा, रिजल्ट की संभावित तिथि और लेटेस्ट अपडेट्स

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन लगभग पूरा कर लिया और रिजल्ट की ड्राफ्टिंग भी पूरी कर ली गई है. ऐसे में रिजल्ट किसी भी दिन जारी किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब आएगा
नई दिल्ली:

MP Board Class 10th 12th Result 2025: एमपी यानी मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) के 16.60 लाख विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. ताजा खबर है कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन लगभग पूरा कर लिया और रिजल्ट की ड्राफ्टिंग भी पूरी कर ली गई है. इसका मतलब है कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा के लिए पूरी तरह से तैयार है. सूत्रों की मानें तो माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस सप्ताह किसी भी दिन जारी किया जा सकता है. रिजल्ट के कल, 24 अप्रैल को आने की संभावना सबसे ज्यादा है. 

वहीं जनसत्ता.कॉम के अनुसार मध्य प्रदेश चीफ मिनिस्टर डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग कर एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट को मई के फर्स्ट विक में जारी करने के निर्देश दिए हैं. 

जारी होने के बाद तुरंत बाद स्टूडेंट रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in 2025 और mpbse.nic.in 2025 से देख सकेंगे. स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education पेज से भी एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं. इस पेज पर स्टूडेंट को अपनी बेसिक जानकारियां दर्ज करनी होगी.

Advertisement

Madhya Pradesh Board Class 10th Exam Results 2025

Madhya Pradesh Board Class 12th Exam Results 2025

छात्र अपने एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 (MP Board 10th Result 2025) और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 ( और MP Board 12th Result 2025) को अपने रोल नंबर का उपयोग करते हुए देख सकेंगे. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 एक ही साथ बोर्ड के अधिकारियों द्वारा राज्य के शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में जारी किया जाएगा.  

Advertisement

पिछले साल 24 अप्रैल को आया था रिजल्ट

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट पिछले साल 24 अप्रैल को जारी किया गया था. 24 अप्रैल को दोनों ही कक्षाओं का परिणाम जारी किया गया था. साल 2023 में एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 25 मई को जबकि एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 मई वहीं साल 2022 में एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को वहीं 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा. 

Advertisement

इस साल कब हुई परीक्षा

इस साल एमपी बोर्ड यानी एमपीबीएसई द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च महीने में आयोजित की गई थीं. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक चली थीं.

Advertisement

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चके करें | MP Board Class 10th, 12th Result 2025

  • एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाएं. 

  • अब होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • रिजल्ट देखने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: हमले के बाद भारत ने लिए बड़े फैसले, Pakistan पर होगा क्या असर ?