MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड में बेटियों ने बाजी मारी, 12वीं में 74 प्रतिशत और हाई स्कूल में 76 फीसदी बच्चे पास

MP Board Result 2025: इस साल एमपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी ली है, और दोनों कक्षाओं की मेरिट सूची में छात्राएं अव्वल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड में बेटियों ने बाजी मारी, 12वीं में 74 प्रतिशत और हाई स्कूल में 76 फीसदी बच्चे पास
नई दिल्ली:

MP Board 10th, 12th Result 2025: मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस साल एमपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी ली है, और दोनों कक्षाओं की मेरिट सूची में छात्राएं अव्वल रही हैं. इस साल एमपी बोर्ड हायर सेकेंडरी में जहां 74.48 और हाई स्कूल में 76.22 प्रतिशत बच्चे सफल रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति में हायर सेकेंडरी (12) और हाई स्कूल (10) के नतीजे घोषित किए. 

MP Board 10th Result 2025 Link 

MP Board 12th Result 2025 Link

एमपी बोर्ड 12वीं टॉप 

इस बार के हायर सेकेंडरी की परीक्षा में कुल 74.48 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है और इस परीक्षा की मेरिट सूची में सतना की प्रियम द्विवेदी अव्वल रही हैं, जिन्हें 500 में से 492 अंक हासिल हुए. इस प्रवीण सूची में कुल 159 छात्रों ने जगह बनाई है, जिनमें 89 छात्राएं हैं और 70 छात्र हैं.

MP Board Result 2025 Live Update: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, कक्षा 10वीं में प्रज्ञा और 12वीं में प्रियल टॉपर डायरेक्ट लिंक

एमपी बोर्ड 10वीं 

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं यानी हाई स्कूल की बात करें तो इस बार के नतीजे 76.22 प्रतिशत रहे हैं. इस नतीजे में भी छात्राओं ने बाजी मारी है. बात प्रवीण सूची की करें तो सिंगरौली की प्रज्ञा जयसवाल ने शत प्रतिशत 500 में 500 अंक हासिल किए हैं. वहीं, मेरिट की बात करें तो 212 छात्रों में छात्राओं की संख्या 144 है और छात्र 68 हैं.

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका, पुन:परीक्षा के लिए इस तारीख से कर सकेंगे अप्लाई

 15 साल का टूटा रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इस बार के नतीजे बीते सालों से बेहतर रहे हैं और 15 साल का रिकॉर्ड भी टूटा है. दोनों ही परीक्षा में छात्राओं ने सफलता हासिल की है, मेरिट सूची में भी उनका स्थान रहा है और सरकारी विद्यालयों के भी नतीजे निजी विद्यालयों से बेहतर रहे हैं. वहीं जो छात्र असफल हुए हैं, उनके लिए भी सरकार ने विशेष पहल की है. इसलिए जो असफल हैं, वे फिर मेहनत करें और सफलता पाएंगे.

Advertisement

MP Board Exam 2026: अगले साल से दो बार होगी एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं, मुख्यमंत्री का ऐलान

ये जिले रहे टॉप पे

छात्राओं को मिली बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बधाई दी. साथ ही लाडली बहन और लाडली लक्ष्मी योजना की भी तारीफ की. उन्होंने नरसिंहपुर जिले, नीमच और मंडला जिले के नतीजे को लेकर शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी बधाई दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025 में कैसे हुई India की सबसे बड़ी कूटनीतिक जीत? | 5 Points में समझें PM Modi का Plan